
Latest Gold Plated Kundan Earrings Design: शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ जिसकी भी सहेली या फिर घर में शादी है उनकी टेंशन भी बढ़ गई है, कि किस आउटफिट के साथ क्या पहनें। ऐसे में इस साल की ट्रेंडिंग जूलरी में से एक गोल्ड प्लेटेड कुंदन इयररिंग की कुछ शानदार पैटर्न आपके लिए लाए हैं। कुंदन जूलरी की ये डिजाइन न सिर्फ सुंदर है, बल्कि आपकी आउटफिट की खूबसूरत को भी संवारेगी। खास बात ये है कि आप इस तरह की इयररिंग को बाजारों के अलावा फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मीशो और अमेजन से खरीद सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड कुंदन झुमका की ये दो डिजाइन इन दिनों एथनिक वियर के लिए बहुत ज्यादा डिमांड में है। इस तरह के गोल्ड प्लेटेड झुमका इयररिंग को आप साड़ी, सूट, लहंगा और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकते हैं। हजार रुपये के अंदर आपको इस तरह की डिजाइन ऑफलाइन और ऑनलाइन मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Gold नहीं आर्टिफिशियल का जादू ! 500रु में चुनें नीतू बिष्ट से मंगलसूत्र
ज्यादा हैवी और बड़ा इयररिंग पहनना नहीं पसंद, तो आप इस तरह के फैंसी और लग्जरी स्टाइल में कुंदन की ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं। पोल्की स्टाइल में ये इयररिंग आपके कानों की ही नहीं पूरे लुक को अपग्रेड करेगी।
मीनाकारी की शानदार काम और खूबसूरती के साथ इस तरह की हैवी और बड़ी इयररिंग इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। आप ऐसी इयररिंग अपनी शादी ये फिर सहेली या किसी भी दूसरे शादी फंक्शन में पहनने के लिए ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- फ्लावर नहीं एस्थेटिक लुक चाहिए, तो मेहंदी में पहनें 5 ट्रेंडी कोंच सेल जूलरी
कुंदन का काम हर जूलरी की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। ऐसे में इस तरह के गोल्ड प्लेटेड फ्लावर स्टाइल में डैंगल इयररिंग आपके एथनिक लुक की सुंदरता को न सिर्फ बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को आपकी तारीफ करने पर मजबूर भी करेगी। इस तरह की इयररिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।