
शादी के बाद हर महिला के लिए मंगलसूत्र सिर्फ एक जूलरी नहीं, बल्कि प्यार और रिलेशन की निशानी होता है। लेकिन बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अब ट्रेडिशन डिजाइंस की जगह मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक सिंगल लेयर मंगलसूत्र की डिमांड बढ़ गई है। खास बात यह है कि ये डिजाइंस गोल्ड और सिल्वर मिक्स दोनों में आते हैं, जो डेली वियर लुक से लेकर पार्टीवियर तक हर ओकेजन में फिट बैठते हैं। तो आइए देखें ऐसे 5 स्टर्लिंग ऑप्शन, जो कम दाम में भी क्लासी और स्टाइलिश दिखेंगे।
अगर आपको सिंपल लेकिन एलीगेंट डिजाइन पसंद है, तो यह सिंगल लेयर मंगलसूत्र परफेक्ट रहेगा। इसमें पतली गोल्ड या सिल्वर चेन होती है जिस पर छोटे काले मोती लगे होते हैं। ये ऑफिस या डेली यूज के लिए हल्के और हमेशा पहनने लायक ऑप्शन होते हैं।
और पढ़ें - ऑरिजनल सिल्वर पायल 6 डिजाइंस, बच्ची को इस बर्थडे करें गिफ्ट
इस डिजाइन में एक ही डायमंड या जिरकॉन स्टोन लगा होता है, जो मंगलसूत्र को मॉडर्न टच देता है। ये डिजाइन वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी जचता है और सॉफ्ट लक्जरी फील देता है। 18KT गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड में आप इस तरह के डिजाइंस चुन सकती हैं।
‘अनंत प्यार’ का प्रतीक यह डिजाइन, आजकल की ब्राइड्स की फेवरेट लिस्ट में है। सिंगल लेयर में बना यह मंगलसूत्र इन्फिनिटी साइन के साथ बहुत डेलिकेट और सिम्बॉलिक लगता है। अगर आप इसे पहनेंगी तो रिलेशनशिप में फॉरएवर वाली खूबसूरती मिलेगी। इसे आप सस्ते में डिजाइन करा सकती हैं।
और पढ़ें - गोल्ड मांगटीका के नए डिजाइन, कम कीमत में पाएं मॉडर्न ब्राइडल लुक
अगर आप थोड़ा क्यूट और पर्सनलाइज्ड लुक चाहती हैं, तो यह डिजाइन परफेक्ट रहेगा। इसमें एक छोटा चांद और दिल का चार्म लगा होता है जो इसे मॉडर्न लव का सिंबल बनाता है। बेस्ट फैब्रिक मैच के लिए आप ऐसे पीस इंडो-वेस्टर्न और फ्लोरल कुर्ता सेट्स के साथ पहनें।
यह डिजाइन आज की फैशन-फॉरवर्ड ब्राइड्स के लिए है। इसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों टोन की फिनिशिंग होती है, जिससे यह किसी भी ज्वेलरी सेट के साथ मैच हो जाता है। इसमें आपको एक से एक वर्सटाइल, लाइटवेट और फ्यूचर-रेडी डिजाइन मिल जाएंगे।