
Conch Shell Jewellery for Wedding: शादियों का सीजन आ चुका है और कर रही हैं अपनी शादी की तैयारी और शॉपिंग तो इस बार नॉर्मल फ्लावर जूलरी के बजाए हल्दी-मेहंदी के लिए खरीदें कोंच शेल जूलरी की फैंसी डिजाइन। यहां हम मांग टीका, शीशफूल, ब्रेसलेट, हाथ फूल और नेकलेस लेकर आए हैं। आप इसे अपने आउटफिट के हिसाब से स्टाइल करें और दिखें अपनी शादी में ट्रेंडी।
शादियों में हल्दी या मेहंदी सेरेमनी के टाइम लोग आर्टिफिशियल फ्लावर वाली जूलरी पहनते हैं। बता दें कि ये सुंदर तो लगता है, लेकिन आउटडेटेड हो गया है। अगर आपको अपनी शादी के लिए ट्रेंडी जूलरी चाहिए तो फूलों वाली झुमका पहनने से सुंदर कोंच शेल वाली ट्रेंडी इयर चेन झुमका आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगी।
कोंच शेल की सारी जूलरी पहन रही हैं, तो मांग टीका या शीश फूल भी मैचिंग को हो तो अच्छा लगता है। आपके लिए यहां हम मांग टीका और शीश फूल दोनों की डिजाइन लाए हैं, आपको अपने आउटफिट के लिए दोनों में जो भी डिजाइन पसंद हो उसे पहन सकती हैं।
हाथों में चूड़ियां तो शादी के बाद पहनेंगी ही, ऐसे में हल्दी-मेहंदी के लिए चाहिए कुछ डिफरेंट और ट्रेंडी पीस तो इस तरह कफ बैंगल ब्रेसलेट कोंच सेल लटकन के साथ बहुत शानदार लगेगी। ये पहनने के बाद आउटफिट की सुंदरता को बढ़ा देगी।
इसे भी पढ़ें- Flower VS Conch Shell Jewellery हल्दी सेरेमनी के लिए कौन सा है बेस्ट?
आजकल हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में लोग हाथ फूल पहन रहे हैं, चाहें तो आप भी अपने हाथों को ट्रेंडी और खूबसूरत लुक देने के लिए कोंच शेल वाली मॉडर्न हाथ फूल पहन सकती हैं। ये गर्लिश और क्लासी लुक देगा।
कोंच शेल में लेयर्ड और चोकर नेकलेस की ये डिजाइन भी बहुत ट्रेंडी है। लेयर्ड और चोकर दोनों ही पैटर्न में ये नेकपीस है, जो आपकी स्टाइल स्टेमेंट के लिए परफेक्ट है। आपकी आउटफिट के साथ जो जूलरी पीस जाए उसे वियर करें और दिखें सुंदर।
इसे भी पढ़ें- Sea Shell Earring की 7 लेटेस्ट डिजाइन, फैशन को मिलेगा हटके लुक