Flower VS Conch Shell Jewellery हल्दी सेरेमनी के लिए कौन सा है बेस्ट?
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें फ्लावर और कोंच सेल जूलरी के डिजाइन
फ्लावर में रियल और आर्टिफिशियल दो तरह के जूलरी आते हैं, वहीं कोंच सेल के भी कई वेरायटी मिल जाएंगे। रियल फ्लावर जल्दी मुरझा जाते हैं, वहीं बाकी जूलरी लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आर्टिफिशियल फ्लावर और कोंच सेल जूलरी डिजाइन
कोंच सेल और आर्टिफिशियल फ्लावर के जूलरी की ये मिक्स मैच भी आपके हल्दी आउटफिट के साथ परफेक्ट फिट बैठेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
आर्टिफिशियल फ्लावर जूलरी डिजाइन
दिन की शादी है और गर्मी या धूप बहुत पड़ रही है, तो आप एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह खूबसूरत व्हाइट आर्टिफिशियल फ्लावर भी पहन सकती हैं। ये आपके फुल को कड़ी धूप में भी नहीं मुझाने देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोंच सेल ब्रेस्लेट हैं रिंग विथ ब्रेस्लेट
कोंच सेल की जूलरी में बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, ऐसे में यदि आप इयररिंग और माथा पट्टी रियल फ्लावर का पहनने वाली हैं, तो हाथों में कोंच सेल ब्रेस्लेट को पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रियल फ्लावर माथा पट्टी एंड ब्रेस्लेट
करिश्मा तन्ना की तरह यदि रियल फ्लावर जूलरी के लिए जाएंगी, तो भी यह हल्दी आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच होगा और आपको क्लासी लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोंच सेल जूलरी
कोंच सेल जूलरी की ये सेट माथा पट्टी, ईयररिंग और बैंगल के साथ आएगी, इसे आप येलो या पिंक आउटफिट के साथ पहनें।