ब्लू साड़ी के कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं तो पाउडर ब्लू बोटनेक ब्लाउज बनवाएं। भोजपुरी एक्ट्रेस दर्शना बनिक के सिल्क ब्लाउज आपकी शोभा बढ़ा देंगे।
नेट साड़ी के साथ आप सिल्क या फिर वेलवेट के ब्लाउज पहनें। चूंकि नेट साड़ियों में ब्लाउज पूरी तरह से नजर आते हैं इसलिए आपको शिमरी फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए।
हल्की ऑर्गेंजा साड़ियों में खूबसूरती फ्लॉन्ट करनी है तो अपनी पसंद के हिसाब से डीप वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज बनवाएं।
दर्शना बनिक डीप यू नेक वेलवेट ब्लाउज के साथ चमक वाली प्लेन लाल साड़ी पहन जलवा बिखेर रही हैं। आप भी भोजपुरी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
हल्की जॉर्जेट या फिर शिफॉन की साड़ियों के साथ छोटी स्लीव के पफ स्लीव ब्लाउज क्लासी लुक देंगे। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ आप गोल्डन फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज के साथ बोटनेक या फिर कॉलर वाले ब्लाउज बनवाएं।