राजा जी का खिल जाएगा दिल! Slim गर्ल्स चुनें Darshana Banik से 7 Blouse
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पाउडर ब्लू बोटनेक ब्लाउज
ब्लू साड़ी के कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं तो पाउडर ब्लू बोटनेक ब्लाउज बनवाएं। भोजपुरी एक्ट्रेस दर्शना बनिक के सिल्क ब्लाउज आपकी शोभा बढ़ा देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
3/4 स्लीव ब्लाउज
नेट साड़ी के साथ आप सिल्क या फिर वेलवेट के ब्लाउज पहनें। चूंकि नेट साड़ियों में ब्लाउज पूरी तरह से नजर आते हैं इसलिए आपको शिमरी फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
हल्की ऑर्गेंजा साड़ियों में खूबसूरती फ्लॉन्ट करनी है तो अपनी पसंद के हिसाब से डीप वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट रेड ब्लाउज
दर्शना बनिक डीप यू नेक वेलवेट ब्लाउज के साथ चमक वाली प्लेन लाल साड़ी पहन जलवा बिखेर रही हैं। आप भी भोजपुरी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज
हल्की जॉर्जेट या फिर शिफॉन की साड़ियों के साथ छोटी स्लीव के पफ स्लीव ब्लाउज क्लासी लुक देंगे। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ आप गोल्डन फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज के साथ बोटनेक या फिर कॉलर वाले ब्लाउज बनवाएं।