राजा जी का खिल जाएगा दिल! Slim गर्ल्स चुनें Darshana Banik से 7 Blouse
Hindi

राजा जी का खिल जाएगा दिल! Slim गर्ल्स चुनें Darshana Banik से 7 Blouse

पाउडर ब्लू बोटनेक ब्लाउज
Hindi

पाउडर ब्लू बोटनेक ब्लाउज

ब्लू साड़ी के कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं तो पाउडर ब्लू बोटनेक ब्लाउज बनवाएं।   भोजपुरी एक्ट्रेस दर्शना बनिक के सिल्क ब्लाउज आपकी शोभा बढ़ा देंगे।

Image credits: instagram
3/4 स्लीव ब्लाउज
Hindi

3/4 स्लीव ब्लाउज

नेट साड़ी के साथ आप सिल्क या फिर वेलवेट के ब्लाउज पहनें। चूंकि नेट साड़ियों में ब्लाउज पूरी तरह से नजर आते हैं इसलिए आपको शिमरी फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Image credits: instagram
डीप नेक ब्लाउज
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

हल्की ऑर्गेंजा साड़ियों में खूबसूरती फ्लॉन्ट करनी है तो अपनी पसंद के हिसाब से डीप वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट रेड ब्लाउज

दर्शना बनिक डीप यू नेक वेलवेट ब्लाउज के साथ चमक वाली प्लेन लाल साड़ी पहन जलवा बिखेर रही हैं। आप भी भोजपुरी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

हल्की जॉर्जेट या फिर शिफॉन की साड़ियों के साथ छोटी स्लीव के पफ स्लीव ब्लाउज क्लासी लुक देंगे। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ आप गोल्डन फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज के साथ बोटनेक या फिर कॉलर वाले ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: instagram

सस्ती+सस्टेनेबल Chikankari साड़ियां, पहनकर लगेंगी रईस घर की बहुरानियां

Bob Cut हो या लॉन्ग हेयर, सभी के साथ खूब जचेंगे सामंथा के ये Hairstyle

Bold+Beauty का अनोखा मेल, पहने शोभिता धूलिपाला से इंस्पायर्ड साड़ियां!

24 इंच कमरिया पर खिलेंगे पलक तिवारी से लहंगे, फिगर देख लट्टू होगा BF