Hindi

सस्ती+सस्टेनेबल Chikankari साड़ियां, पहनकर लगेंगी रईस घर की बहुरानियां

Hindi

फ्लोरल मोटिफ चिकनकारी साड़ी

फूलों के मोटिफ्स और पत्तियों का जटिल काम इस फ्लोरल मोटिफ चिकनकारी साड़ी को कमाल बना रहा है। इसे प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज और छोटे झुमकों के साथ डे टाइम फंक्शन पहनेंगी तो स्टनिंग लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

हैवी बॉर्डर चिकनकारी साड़ी

बॉडी पर हल्के मोटिफ्स और साड़ी के बॉर्डर पर घनी कढ़ाई का काम इस तरह की हैवी बॉर्डर चिकनकारी साड़ियों में देखने को मिलता है। शादी जैसे फंक्शन के लिए ये साड़ी परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: social media
Hindi

टोन-ऑन-टोन चिकनकारी साड़ी

कॉटन और सिल्क में आपको ऐसी टोन-ऑन-टोन चिकनकारी साड़ी मिल जाएगी। इमसें साड़ी और कढ़ाई का रंग समान, सटल और रिच लुक वाला होता है। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ही पहनें।

Image credits: social media
Hindi

जालीदार चिकनकारी साड़ी डिजाइन

इन साड़ियों में जाली वर्क नेट जैसी डिजाइन और छोटे-छोटे मोटिफ्स होते हैं। इसे स्लीक बन और हैवी डैंगलर्स के साथ पहनकर आप कॉकटेल पार्टी या डिनर इवेंट में जा सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

शैडो वर्क चिकनकारी साड़ी

इस तरह की शैडो वर्क चिकनकारी साड़ी में मोटिफ्स को उभारकर दिखाया जाता है। आप ऑर्गेंजा या जॉर्जेट फैब्रिक में इसे चुन सकती हैं। ये ऑफिस पार्टी या रिसेप्शन के लिए सही रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

पारंपरिक चिकनकारी साड़ी

सफेद रंग क्लासिक चिकनकारी कढ़ाई इस पेस्टल शेड साड़ी को स्मार्ट लुक दे रही है। पूजा और छोटे पारिवारिक फंक्शन में आप इस तरह की ट्रेडिशनल चिकनकारी साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

काले रंग की चिकनकारी साड़ी

ब्लैक बेस पर सफेद धागों से शानदार चिकनकारी हमेशा कमाल लगती है। सिल्वर जूलरी और डार्क लिपस्टिक के साथ इस तरह की साड़ी परफेक्ट लुक देगी। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी वर्क चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी के साथ हल्का मिरर और सेक्विन वर्क या फिर हैवी वर्क फ्यूजन भी स्टनिंग लगता है। आप पार्टी और नाइट इवेंट के लिए ऐसे डिजाइनर पीस चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

Bob Cut हो या लॉन्ग हेयर, सभी के साथ खूब जचेंगे सामंथा के ये Hairstyle

Bold+Beauty का अनोखा मेल, पहने शोभिता धूलिपाला से इंस्पायर्ड साड़ियां!

24 इंच कमरिया पर खिलेंगे पलक तिवारी से लहंगे, फिगर देख लट्टू होगा BF

Full लट्टू होकर पीछे घूमेंगे पिया, चुनें 10 फैंसी Full Sleeve Blouse