सावन में हरी चूड़ियों के साथ कांच-मेटल नहीं, पहनें मराठी स्टाइल गोल्ड कंगन

Published : Jun 26, 2025, 05:52 PM IST
Green bangles with gold kangan for Maharashtrian look

सार

सावन में हरी चूड़ियों के साथ मराठी स्टाइल गोल्ड कंगन का ट्रेंड। जानिए कैसे बनाएं अपने हाथों को सावन सुंदरी जैसा खूबसूरत।

सावन शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए है। सावन की शुरुआत के साथ महिलाएं अपनी साज-श्रृंगार भी हरी-हरी करने लगती हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए कांच की हरी चूड़ियां खरीद ली है, तो इस बार कंगन में कांच पीतल नहीं, पहनें मराठी स्टाइल में गोल्ड के कंगन। मराठी स्टाइल में गोल्ड कंगन के कुछ बेहतरीन डिजाइन हम आपके लिए लेकर आए है, जो आपके हाथों को देगी सावन सुंदरी वाली खूबसूरती। सावन में अगर आप इस तरह मराठी स्टाइल में चूड़ियां पहनती हैं, तो हर कोई आपकी हाथों को देखता रह जाएगा साथ ही अपने पहनने के लिए भी आपकी चूड़ियों के सेट को कॉपी करेगा। तो चलिए सावन आने से पहले देख लेते हैं हरी चूड़ियों का ये शानदार सेट जो आपको देगा शाही और स्टाइलिश लुक। चूड़ी की ये डिजाइन तो प्लेन और रेशमी में है, लेकिन कंगन की डिजाइन बहुत ही खास है, जो आपको जरूर पसंद आएगी।

मराठी स्टाइल हरी और गोल्ड कंगन के सेट

6 कंगनों का सेट वाली मराठी चूड़ियां

मराठी चूड़ियों के इस सेट की तरह आप भी हरी चूड़ियों के साथ 6 गोल्ड के कंगनों को सेट कर सकती हैं। इसके लिए आप चार चौड़े और छः पतले कंगन लें और आगे-पीछे चौड़े कंगने के साथ बीच में पतले कंगन के साथ चूड़ियों को सेट कर सकती हैं।

8 कंगन के सेट वाली मराठी चूड़ियां

8 कंगन के सेट वाली ये मराठी चूड़ियां अक्सर वो पहनते हैं, जिनके हाथ पतले और लंबे होते है। पतले और लंबे हाथ में ज्यादा चूड़ियां चढ़ती है, इसलिए इसमें 4-4 गोल्ड कंगन के साथ चूड़ियों को सेट किया जाता है, जो हाथों पर खूब सजता है।

2 कंगनों के सेट वाली हैवी मराठी चूड़ियां

2 कंगनों के सेट वाली चूड़ियां उनके लिए है जो चूड़ियों में ज्यादा गोल्ड कलर नहीं चाहती हैं, इसमें आप आगे पीछे गोल्ड के एक-एक मोटे कंगन सेट करें और बीच में हरी चूड़ियों के मेल से सजाएं सुंदर हाथ।

हरी चूड़ी के साथ गोल्ड और पर्ल कंगनों के सेट

हरी चूड़ियों के साथ इस तरह गोल्ड और पर्ल कंगन का सेट भी बहुत शानदार लगता है। आप इस तरह अपनी चूड़ियों के बीच-बीच में पर्ल के कंगन लगाकर साइड में गोल्ड के कंगन सेट कर इस लुक को पा सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस