
ढोलकी पैटर्न मंगलसूत्र हर कोई नहीं पहनता, मंगलसूत्र का ये ट्रेंड बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा है। यहां की महिलाओं के लिए मंगलसूत्र से ज्यादा ढोलकी लाल मोती के साथ गूंथ कर पहनाया जाता है। ऐसे में अगर आपकी बेटी की शादी होने वाली है या फिर बहू आने वाली है, तो उसके लिए रेगुलर डिजाइन से कुछ हटके चाहती हैं, तो हम आपके लिए ढोलकी पैटर्न में पेंडेंट के कुछ जबरदस्त डिजाइन लाए हैं, ये डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों ही डिजाइन में है, जो काफी यूनिक और स्टाइलिश है। ढोलकी के ये पेंडेंट इतनी खूबसूरत है कि जिसकी भी नजर इसमें पड़ेगी, वो इसका वेट और दाम पूछे बिना नहीं रह पाएगा।
ढोलकी में ये मोर डिजाइन आज से नहीं बल्कि सालों से ट्रेंड में है। इस तरह के डिजाइन काफी स्टाइलिश और क्लासी लगते हैं, जिसे आप 3-4 ग्राम में आराम से बनवा सकते हैं। इसके फ्रंट में खूबसूरत नग और मीनाकारी से मोर बना हुआ होता है, जो बहुत सुंदर लगता है।
कुंदन के काम वाला ये ढोलकी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। गुलाबी और हरे रंग का ये कुंदन आजकल जूलरी में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। प्लेन ढोलकी में इस तरह कुंदन का काम ढोलकी की चमक और सुंदरता दोनों को बढ़ा रही है।
नॉर्मल गोल्ड पॉलिश से कुछ अलग और हटके चाहिए को इस तरह के एंटीक पॉलिश में ढोलकी की ये डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश लगती है। ढोलकी में इस तरह के पॉलिश उसे रियल और क्लसी लुक देते हैं। आप नॉर्मल गोल्डन पॉलिश से कुछ हटके चाहते हैं, तो इस तरह के एंटीक पॉलिश में ढोलकी बनवा सकते हैं।
ढोलकी जब सबसे पहले बना गया था तो इस तरह ताबीज के रूप में ही था। लड़के ताबीज पहनते थे और शादीशुदा महिलाएं इस तरह तावीज स्टाइल में ढोलकी पहनती थी। अगर आपको मॉर्ड पैटर्न नहीं पसंद तो अपने लिए इस तरह तावीज स्टाइल में ढोलकी ले सकती हैं, जो आपके गले को शाही लुक देगा।