इयररिंग्स नहीं, ट्रेंड में है ट्रेडिशनल बुगड़ी का स्वैग, कानों पर छाएगा क्लास का जादू!

Published : Jun 26, 2025, 04:36 PM IST
Latest Bugadi earrings for stylish traditional outfits

सार

बुगड़ी इयररिंग्स, जो कभी गांवों की पहचान थी, अब फैशन का नया ट्रेंड बन गई है। ये इयररिंग्स बॉलीवुड से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह छा रही हैं। जानिए इनके डिज़ाइन्स और स्टाइलिंग टिप्स।

आज के फैशन के दौर में पारंपरिक गहनों को फिर से पहनने का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, इस ट्रेंड में अब बुगड़ी इयररिंग (Bugdi Earrings) इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा वायरल और ट्रेंड में है। पहले के समय गांव की महिलाएं और लोक-नृत्य की पहचान ये बुगड़ी इयररिंग अब फैशन शो से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा है। बात करें बुगड़ी इयररिंग के परंपरा कि तो इसे पारंपरिक रूप से महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और राजस्थान की महिलाएं इसे पहनती हैं।

क्या है बुगड़ी इयररिंग

बुगड़ी इयररिंग कान की बाली या टॉप्स जैसी होती है, जिसे कान के सबसे ऊपरी भाग में पहना जाता है। यह पहले स्क्रू वाली या फिर बाली पैटर्न में होती थी लेकिन आजकल ये क्लिप-ऑन या पिन टाइप में बिना कान छिदवाए भी पहनी जा सकती हैं। इसके कई डिजाइन है, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं, चलिए देखें।

कैरी स्टाइल बुगड़ी इयररिंग 

कैरी स्टाइल बुगड़ी की ये डिजाइन मराठी महिलाओं के द्वारा खूब पहना जाता है, इसे कान के झुमके और बाली के साथ मैच कर पहनें, जिससे कान को हैवी और भरा हुआ लुक मिलता है। 

ऑक्सीडाइज बुगड़ी इयररिंग

गोल्ड-कुंदन में बुगड़ी नहीं चाहिए तो आप इस तरह के खूबसूरत ऑक्सीडाइज काम वाली बुगड़ी इयररिंग ले सकती हैं। बुगड़ी इयररिंग की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश है, जो आपको मिनिमल लुक देगा।

कुंदन वर्क बुगड़ी इयररिंग

कुंदन वर्क में बुगड़ी की ये डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, इस तरह के बुगड़ी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है। आप इस तरह की बुड़ी को बस अगर कान में पहनती हैं, तो आपके पूरे कान को हैवी और स्टाइलिश लुक मिलेगा। बुगड़ी इयररिंग में खूबसूरत ग्रीव और गुलाबी रंग के कुंदन का काम है, जो इसे खूबसूरत बना रहा है। 

साउथ इंडियन पैटर्न बुगड़ी

साउथ इंडियन बुगड़ी पैटर्न में ये डिजाइन साउथ इंडियन जूलरी का एक अहम हिस्सा है, ये आपको छोटे से लेकर बड़े हर साइज में मिल जाएगा। इस तरह के बुगड़ी इयररिंग में आपको कुंदन, मीनाकारी, पर्ल और स्टोन का काम देखने को मिल जाएगा। ये आपको लोटस, बर्ड, कैरी और दूसरे अलग-अलग शेप और डिजाइन में मिल जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Price Today: 10 बड़े शहरों में सोने का भाव, जानें कहां सबसे सस्ता हुआ गोल्ड
3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर