सावन में इन रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियों से सजाएं हाथ, सास-ननद तक पूछेंगी – कहां से ली?

Published : Jun 26, 2025, 04:00 PM IST
Trendy glass bangles for Sawan festival look

सार

सावन में हरी चूड़ियों का महत्व और नए डिज़ाइन। कांच, पर्ल, मल्टीकलर और रेशमी चूड़ियों से सजाएँ अपने हाथ। हरियाली तीज के लिए खास कलेक्शन।

सावन का महीना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस महीने में महिलाएं हरे रंग के श्रृंगार पर विशेष जोर देती हैं। सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती का प्रिय महीना है, इसलिए इसमें लोग शिव और मां पार्वती का मंगला गौरी के रूप में भक्ति करती हैं। चूंकि सावन का महीना हरियाली और उत्सव का होता है हर तरह मौसम हरा भरा और सुहाना होता है इसलिए लोग इस महीने में हरे रंग के श्रृंगार पर विशेष जोर देती हैं, ताकि उनका सौभाग्य सदैव हरा भरा और खुशहाल रहे। इस महीने में महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां भी पहनती हैं, तो इस बार हम उनके लिए कांच की चूड़ियों का कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं, ये चूड़ियां हरी चूड़ियों के साथ खूब सजेगा।

कांच की चूड़ियों के शानदार कलेक्शन (Glass Bangles For Sawan)

पर्ल बैंगल्स के साथ हरी चूड़ियां

सबसे पहले देखिये हरी चूड़ियों के इस शानदार सेट को। ये चूड़ियां इतनी लाजवाब है कि जब इसे आप सावन में अपने हाथों पर सजाएंगी, तो पिया की ही नहीं हर किसी की नजर आपके सुंदर कलाइयों पर पड़ेगी।

मल्टी कलर ग्रीन ग्लास बैंगल 

ग्लास बैंगल के सेट में इस तरह के मल्टीकलर बैंगल आजकल काफी चल रहे हैं। इस तरह की ग्रीन बैंगल्स राजपूती महिलाएं काफी ज्यादा पहनती हैं, ऐसे में अगर सावन में आपको चाहिए ग्रीन से कुछ हटके तो इस तरह की चूड़ियों को करें ट्राई।

हेंड पेंटेड ग्लास बैंगल

हैंड पेंटेड कांच की चूड़ियों की इन डिजाइन में खूबसूरत चित्र, फूल, पत्ते बने हुए होते हैं, ये भी राजस्थानी कला का एक शानदार उदाहरण है। इस तरह की चूड़ियों को आप ऐसे ग्रीन चूड़ियों के साथ सेट करके पहन सकती हैं, जो चूड़ियों के साथ खूब प्यारा लगेगा।

रेशमी चूड़ियां

रेशमी चूड़ियां आज की नहीं है, ये सालों से चलन में है हमारी दादी नानी से लेकर उनकी दादी नानी भी इन्ही डिजाइन के रेशमी चूड़ियों को अलग-अलग रंग में पहनती थी। आज के मॉडर्न फैशन के दौर में इन पुरानी चूड़ियों का दौर फिर से आ गया है और ये काफी स्टाइलिश और क्लासी लुक देता है। अगर आप डार्क ग्रीन कलर की चूड़ियां नहीं पहन रही हैं, तो ये लाइट ग्रीन कलर में भी ले सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Price Today: 10 बड़े शहरों में सोने का भाव, जानें कहां सबसे सस्ता हुआ गोल्ड
3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर