Gold Thushi Designs: एक तोले में पाएं चार तोले की खूबसूरती, गले को सजाएं ठूशी हार के ट्रेंडी डिजाइन से

Published : Jun 27, 2025, 04:01 PM IST
Marathi Thushi necklace with earrings set design

सार

मराठी दुल्हनों की पसंदीदा ठुशी हार अब मॉडर्न ब्राइड्स के लिए भी! एक तोले में बनने वाले खूबसूरत डिज़ाइन्स, मोर पेंडेंट से लेकर स्टोन वर्क तक, जानिए अपनी खूबसूरती बढ़ाने का राज़।

ठुशी एक पारंपरिक मराठी हार है, जो न सिर्फ महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि अब इसे मराठी दुल्हनों के अलावा दूसरी मॉडर्न ब्राइड भी पहनने लगी हैं। महाराष्ट्र के अलावा अब ये मॉडर्न ब्राइडल और फेस्टिव जूलरी का अहम और ट्रेंडी हिस्सा बन गया है। बता दें कि ये ठुशी हार मराठी दुल्हनों शादी में पहनाया जाता है और इसके एक दो नहीं बल्कि अब कई सारे डिजाइन आने लगे हैं। ठुशी नेकलेस के बारे में बात करें तो ये चिपका हुआ चोकर नेकलेस की तरह होता है, जो कि छोटे-छोटे सोने की मोतियों से गूंथकर बनाया जाता है। ठुशी हार गले से लटका हुआ या फिर चिपका हुआ सेंटर्ड पेंडेंट के साथ डिजाइन किया जाता है, चलिए इसके कुछ डिजाइन देख लें जो एक तोले में बन जाए और आपके गले की खूबसूरती बढ़ा दे।

एक तोले में ठुशी हार के शानदार डिजाइन (10 Gram Thushi Necklace Design)

एंटीक स्टोन ठुशी

एंटीक ठुशी हार की ये डिजाइन मॉर्डन पैटर्न में बनी है, जो आजकल की लड़कियों के पसंद और लुक देखते हुए तैयार की गई है। एंटीक पॉलिश के साथ इसमें गुलाबी स्टोन का काम और छोटी-छोटी झुलनी है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।

ठुशी विथ मोर पेंडेंट

मोर पेंडेंट वाली ठुशी हार आजकल काफी ज्यादा पसंद की जा रही है, ठुशी हार के इस खूबसूरत में गोल्ड पॉलिश के साथ पेंडेंट में मयूर का डिजाइन मिल जाएगा। मोर डिजाइन वाला ये ठुशी हार पूरे गले को भर देगा और बीच में लगा ये मोर गले की शोभा और सुंदरता को खूब बढ़ाएगा।

ठूशी विथ स्टोन पेंडेंट

ठूसी हार के साथ ये स्टोन पेंडेंट वाली डिजाइन भी आजकल खूब चल रही है, ये डिजाइन भी लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसमें बीच में मॉडर्न स्टाइल में पेंडेंट है जिसमें गुलाबी या लाल रंग का नग काफी चमक रहा है। इस तरह का डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।

प्लेन ठुशी हार

अगर आपको नग, मीनाकारी और पेंडेंट का काम नहीं पसंद तो आप इस तरह प्लेन ठुशी हार भी ले सकती हैं। ये ठुशी हार गले में खूब जचेगा और एक तोले में मजबूत डिजाइन भी मिलेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस
3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस