अल्फाबेट पेंडेंट से टेनिस चेन तक, 2025 में ट्रेंड में रही ये मेन्स डायमंड ज्वेलरी

Published : Dec 16, 2025, 01:41 PM IST
मेन्स डायमंड ज्वेलरी

सार

Men's Diamond Jewellery Trends: साल 2025 में पुरुषों के बीच डायमंड ज्वेलरी का क्रेज तेजी से बढ़ा। सोलिटेयर और सिगनेट डायमंड रिंग्स, अल्फाबेट पेंडेंट चेन और टेनिस चेन मेंस की पहली पसंद बनीं। जानिए 2025 में मेंस डायमंड ज्वेलरी ट्रेंड डिजाइन्स।

महिलाओं में ज्वेलरी का ट्रेंड तो हमेशा से रहा है लेकिन समय बदलने के साथ पुरुषों में भी यह शौक बढ़ चला है। आजकल मेंस के बीच डायमंड ज्वेलरी का खूब क्रेज है। साल 2025 में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान तक ने डायमंड ज्वेलरी के डिफरेंट डिजाइन को पसंद किया। अमेरिकन डायमंड हो या फिर रियल डायमंड, सभी तरह की ज्वेलरी पसंद की गईं। जानते हैं सा 2025 में पुरुषों के बीच कौन से डायमंड ज्वेलरी को खूब पसंद किया गया। 

अल्फाबेट चेन पेंडेंट

डायमंड से तैयार किए गए अल्फाबेट पेंडेंट चेन के साथ साल 2025 में खूब पसंद किए गए। गोल्डन चेन हो या फिर चांदी की चेन, ऐसी चेन के साथ चमकदार पेंडेंट को न सिर्फ पार्टी वियर के लिए इस्तेमाल किया गया बल्कि खास मौको में भी फैंसी पेंडेंट पहने गए। अगर अब तक आपने डायमंड के अल्फाबेट पेंडेंट नहीं खरीदे हैं, तो सेलिब्रिटी स्टाइल में सज जाएं और ऐसे पेंडेंट खरीद लें क्योंकि इन्हें नए साल में भी खूब पसंद किया जाएगा।

सोलिटेयर और स्टेटमेंट डायमंड रिंग

साल 2025 में पुरुषों को डायमंड रिंग्स भी खूब पसंद आईं। क्लासिक सोलिटेयर डिजाइन सगाई या शादी ही नहीं फैशन-फॉर्वर्ड एक्सेसरी के रूप में भी पहने गए। डबल क्लॉ प्रोंग, बेजल सेट और स्कल्प्चरल सोलिटेयर रिंग्स ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके अलावा डायमंड एक्सेंटेड सिगनेट रिंग्स भी मेंस ने पर्सनैलिटी इनहेंस करने के लिए पसंद किया। 

और पढ़ें: Silver Price Today: गोल्ड छोड़ चांदी में कीजिए स्मार्ट इंवेस्टमेंट, जानें टॉप 10 शहर का रेट

गले में खूब चमकी टेनिस चेन

टेनिस चेन डायमंड हीरों की एक पतली लड़ी होती है, जो सादगी के साथ फैशन का सिंबल मानी जाती है। साल 2025 में टेनिस चेन मेंस के बीच खूब चर्चा में रही। यह विभिन्न धातुओं जैसे कि सोना, चांदी के साथ ही रत्नों जैसे कि हीरे, मोइसैनाइट में आती हैं।

और पढ़ें: Genz Girls पहनें खुशी कपूर सी ट्रेंडी जूलरी, मिलेगा इंस्टा-फेम लुक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शीशे सी चमक+रॉयल फील, इन 6 सिल्वर ब्रेसलेट से हाथों को दें डायमंड शाइन
मिनी स्टड की फैंसी डिजाइन, मजबूती ऐसी कि मां और बेटी पहनें सालों तक