
अगर आप ओवरऑल सज चुकी हैं और बालों को सही तरह से स्टाइल नहीं किया है या उस पर कोई खूबसूरत हेयर पिन नहीं लगाई है तो आपका फैशन अधूरा सा रह जाएगा। आजकल मार्केट में खूबसूरत गोल्ड शाइन वाली हेयर पिंस मिल रही हैं जिन्हें बालों पर लगाकर आप खूबसूरती को दोगुना बढ़ा सकती हैं। आईए जानते हैं ऐसे ही लेटेस्ट हेयर पिंस के बारे में जो साड़ी-सूट सभी एथेनिक लुक्स के साथ बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
हाफ सर्कल पोनीटेल करने के बाद बालों में सेमी सर्क बॉल डिजाइन वाला हेयरपिन लगाएं। ये पिन आसानी से आपके पोनीटेल में अटैच हो जाएंगे और बालों को खुलने नहीं देंगे। गोल्ड जैसी दिखने वाली ज्वेलरी आपके इयरिंग्स और हार से भी परफेक्ट मैच हो जाएगी। आपको ऑनलाइन सेमी सर्कल डिजाइन की हेयरपिन ₹200 के अंदर आसानी से मिल जाएगी। आप इसमें बड़ा और छोटा साइज अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
लटकन से तैयार करी गई हेयरपिन डिजाइन भी बालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ऐसी हेयरपिन पर आपको कुंदन के साथ फ्लोरल डिजाइन भी मिल जाएंगे। इन्हें बालों में होरिजेंटल लगाते हैं जो की दिखने में काफी खूबसूरत लगती हैं। आप ₹100 के अंदर छोटी या बड़े साइज की पिन आसानी से मार्केट से खरीद सकती हैं।
आप बालों में मून डिजाइन की हेयरपिन भी लगा सकती हैं। अगर आपने सेंटर पार्ट करके ब्रेड बनाई है तो बालों के दोनों तरफ मून डिजाइन पिन लगाकर शाही दिखें।ये आपको आसानी से मार्केट में मिल भी जाते हैं। आप चाहे तो इस तरह की हेयर पिन अपनी छोटी बेटी के बालों में भी लगा सकती हैं।
अगर आपने पर्पल कलर की साड़ी या लहंगा पहना है तो आप उसमें गोल्ड प्लेटेड ग्लास हेयर एक्सेसरीज के बेहतरीन डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें लटकन के साथ मयूर डिजाइन भी दिया हुआ है जो की दिखने में काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। अपने बालों को सिंपल हेयर स्टाइल बनाकर ना छोड़ दें, उसके साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करें और फैंसी मेटल हेयर पिन चुनें।
और पढ़ें: हाथों में हल्कापन देंगे मिनिमलिस्ट गोल्ड बैंगल, 2 से 6 ग्राम में बनवाएं रिच सेट