Platinum Ring Design: महंगी गोल्ड अंगूठी के दाम में आ जाएगी 4 प्लेटिनम रिंग, राखी में भाई से मांग ले तोहफा

Published : Jul 22, 2025, 04:12 PM IST
Latest platinum ring designs for Raksha Bandhan 2025 gifts

सार

रक्षाबंधन आने वाला है और सोच रहे हैं भाई से क्या गिफ्ट मांग लें, तो ये आर्टिकल जरा स्क्रोल कर देखें। यहां प्लैटिनम रिंग के बेहतरीन डिजाइन है, जिसमें से कोई एक अपनी पसंद का रिंग राखी के गिफ्ट में मांग लें।

राखी आने वाली है और आप सभी ने अपनी राखी की शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी। राखी का त्यौहार सिर्फ राख बांधकर मिठाई खिलाने का है, बल्कि ये भाई से तोहफा लेने का भी बड़ा त्योहार है। रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा, ऐसे में भाई से चाहिए कुछ स्पेशल और यूनिक तोहफा, तो गोल्ड के महंगे जूलरी नहीं मांग लें प्लैटिनम इयररिंग के बेहतरीन और ट्रेंडी डिजाइन। प्लैटिनम की अंगूठी डायमंड या फिर जिक्रोन स्टोन के साथ बहुत शानदार लगती है। तो चलिए आपके लिए देख लेते हैं प्लैटिनम रिंग के लेटेस्ट डिजाइन जिसकी चमक सबको अपनी ओर खींचेगी।

प्लैटिनम रिंग के लेटेस्ट डिजाइन (Platinum Ring Design For Rakhi Gift)

क्रिस क्रॉस प्लैटिनम रिंग डिजाइन

मोस्ट ट्रेंडिंग रिंग की बात करें तो ये क्रिस-क्रॉस पैटर्न आजकल बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। आर्टिफिशियल, गोल्ड, सिल्वर और प्लैटिनम हर तक के मेटल में ये रिंग लड़कियों की फेवरेट डिजाइन बनी हुई है। अगर आपको भी ट्रेंड के साथ जाना है, तो आप इस तरह प्लैटिनम में क्रिस क्रॉस पैटर्न ले सकती हैं।

वी शेप प्लैटिनम रिंग डिजाइन

वी शेप में प्लैटिनम रिंग की ये डिजाइन भी बेहद लाजवाब है। आजकल वी शेप या वानकी रिंग काफी पसंद की जा रही है। कहा जाता है कि वानकी रिंग का अध्यात्म से गहरा कनेक्शन है, तो इसलिए अगर प्लैटिनम में रिंग ले रही हैं, तो इस डिजाइन के लिए जा सकती हैं।

बो पैटर्न प्लैटिनम रिंग डिजाइन

बो पैटर्न में ईशा अंबानी के क्लच बैग ही नहीं प्लैटिनम रिंग भी मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं। बेहतरीन डायमंड या फिर आप चाहें तो कम बजट में लैब ग्रोन डायमंड या अमेरिकन डायमंड इस तरह के रिंग में लगवा सकती हैं। बो स्टाइल में ये बेहतरीन रिंग डिजाइन हर किसी को पसंद आएगा और अगर राखी के लिए गिफ्ट का सोच रहे हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट है।

हार्ट शेप प्लैटिनम रिंग डिजाइन

हार्ट शेप में प्लैटिनम रिंग की ये डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही, साथ ही हर लड़की को ये डिजाइन पसंद आएगी। प्लैटिनम में हार्ट शेप के साथ आप रूबी, एम्ब्राल्ड या फिर दूसरे स्टोन का यूज करवा सकती हैं।
नोट- प्लेटिनम की सबसे कम कैरेट की किमत गोल्ड से कम होती है, तो आप अगर फैशन के Purpose से प्लेटिनम खरीदते हैं, तो लो कैरेट लें और इनवेस्टमेंट के लिए ले रहे हैं तो प्योर प्लेटिनम ज्यादा अच्छा रहेगा।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Price Today: 10 बड़े शहरों में सोने का भाव, जानें कहां सबसे सस्ता हुआ गोल्ड
3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर