Moon Star Ring Design: बढ़ जाएगी हाथों की सुंदरता, उंगलियों में सजाएं चांद-सितारा रिंग के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 16, 2025, 06:40 PM IST
Elegant moon star finger rings for festive Teej wear

सार

चांद-सितारे पैटर्न में रिंग की ये लेटेस्ट डिजाइन रॉयल, क्लासी और ट्रेडिशनल लग रही है, इस तरह के पैटर्न में कई डिजाइन आपके लिए लाए हैं, जो सावन में आपको रॉयल लुक देगी।

सावन की शुरुआत हो चुकी है और अब हरियाली तीज भी आने वाली है, इस त्यौहार का सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है, राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हरियाली तीज का बहुत खास महत्व होता है। इस त्यौहार में महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, खूब सजती संवरती हैं। सावन के शुरू होने के साथ साथ महिलाओं ने भी हरियाली तीज की शॉपिंग शुरु कर दी है। ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज में रॉयल लगना चाहती हैं, तो सिर्फ साड़ी, चूड़ी और मेकअप ही नहीं हाथों की सुंदरता भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आपकी सुंदरता और हाथों में जान डालने के लिए चांद सितारे पैटर्न में रिंग की कुछ ऐसी डिजाइन लेकर आए हैं, जो सिर्फ दिखने में ही नहीं हाथों में भी रॉयल लगने वाली है, तो चलिए आपके चुनरी, बांधनी और लहरिया साड़ी के लुक को चेंज करने वाली रिंग के इन खूबसूरत डिजाइन को देखते हैं।  

चांद-सितारे पैटर्न रिंग के शानदार डिजाइन (Chand Sitare Ring Design)

मीनाकारी चांद-सितारे वाले रिंग डिजाइन

मीनाकारी का काम और चांद सितारे की डिजाइन रिंग को बहुत ब्यूटीफुल और रीच लुक दे रहे हैं। इस तरह के डिजाइन बहुत ही शानदार है, ऐसे पैटर्न राजस्थान में पहना जाता है और हाथों में कमाल लगते हैं।

कुंदन वाले चांद सितारे रिंग डिजाइन

कुंदन के काम के साथ ये डिजाइ साउथ इंडियन स्टाइल में लग रहा है। चांद-सितारे स्टाइल में गुलाबी मीनाकारी साउथ इंडियन जूलरी में खासतौर से देखा जाता है।

रजवाड़ी स्टाइल चांद सितारे रिंग डिजाइन

रजवाड़ी स्टाइल चांद सितारे अंगूठी में आपको कुंदन, मोती और मीनाकारी का काम देखने को मिल जाएगा। इस तरह के डिजाइन हाथों में हैवी और शानदार लगता है। रजवाड़ी स्टाइल में चांद सितारे रिंग हाथों में खूबसूरत लगेंगे।

हैवी स्टोन वर्क चांद सितारे रिंग डिजाइन

हैवी स्टोन के काम के साथ चांद सितारे रिंग की ये डिजाइन भी बहुत प्यारी है, इस तरह के स्टाइलिश पीस आपको आपके बजट में मिल जाएगी और ये भी आपके लहरिया साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगेगी। सावन में पहनने के लिए इसके साथ रजवाड़ी कंगन भी बहुत कमाल लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन
ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी