
मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है, जिसे हर महिला बहुत मान और सम्मान से पहनती है। सावन का खास महीना चल रहा है, जिसमें महिलाएं खासतौर पर अपने गले में मंगलसूत्र पहनती हैं। आजकल मंगलसूत्र के कई सारे डिजाइन ट्रेंड में है, लेकिन आज हम आपके लिए ट्रेंड से कुछ हटके यूनिक डिजाइन और कलेक्शन लेकर आए हैं। मंगलसूत्र की ये डिजाइन देखते ही आप कहेंगे वाह क्या डिजाइन है, पहले क्यों नहीं मिली ऐसी डिजाइन। मंगलसूत्र की ये डिजाइन साउथ इंडियन टेंपल जूलरी और डिजाइन से इंस्पायर्ड है। इसमें आपको गोल्ड नहीं बल्कि कम खर्च में सिल्वर के पैटर्न मिलेंगे, जिसके बारे में आपने शायद ही सोचा होगा। तो चलिए भाई बिना देर किए देख लेते हैं सिल्वर में टेंपल स्टाइल मंगलसूत्र के शानदार डिजाइन जिसे देखने वाला हर इंसान कहेगा वाह क्या डिजाइन है, कहां से लिया ये पीस।
सावन का महीना चल रहा है और हरियाली सिर्फ पेड़ पौधों में नहीं छाई है, बल्कि ये हरियाली महिलाओं के ऊपर भी छाई हुई है। साड़ी और चूड़ी के अलावा अब आप मंगलसूत्र को भी हरे रंग का पहन सकती हैं, जी हां इस डिजाइन के मंगलसूत्र में हरे मोती का काम है और हैवी पेंडेंट काफी स्टाइलिश लग रहा है।
पर्ल वर्क के काम से तैयार इस सिल्वर टेंपल मंगलसूत्र का डिजाइन बहुत ही शानदार और स्टाइलिश है, सिल्वर मंगलसूत्र के पेंडेंट में व्हाइट पर्ल का बारीक काम इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है।
मोर डिजाइन में सिल्वर मंगलसूत्र का ये पेंडेंट बहुत ही रॉयल, एलिगेंट और क्लासी लग रहा है। टेंपल पैटर्न में मोर का ये डिजाइन बहुत प्यारा लग रहा है, साथ ही ये पेंडेंट को हैवी लुक भी दे रहा है।
कुंदन वर्क के साथ ये सिल्वर टेंपल मंगलसूत्र देखते ही आपको पसंद आएगा। इसमें टेंपल वर्क बहुत बारीकी से किया गया है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है, ये डिजाइन आप मीडियम से लॉन्ग अपने पसंद के हिसाब से ले सकती हैं, जो कि आपके बजट में भी आ जाएगा।