Bali Earring Design: 3-4 ग्राम में हो जाएगा राखी गिफ्ट सेट, खरीद लें बाली इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 16, 2025, 05:26 PM IST
Affordable 3 gram gold bali designs every sister would love on Raksha Bandhan

सार

राखी आने वाला है और अगर आपने अपनी बहन के लिए राखी गिफ्ट प्लान नहीं किया तो ये आर्टिकल आपे लिए है, यहां हम राखी में गिफ्ट देने के लिए सोने की बालियों के कुछ डिजाइन लाए हैं, जो आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं, वो भी आपके बजट में।

राखी में अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है, साल भर बहन इस त्यौहार का इंतजार करती हैं। भाई बहन के प्यार, विश्वास, नोक-झोक का ये प्यारा त्यौहार बहुत ही खास होता है। बहन अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी चुनती है, तो वहीं भाई भी अपनी लाडली बहन के लिए गिफ्ट खरीदने में कोई कमी नहीं छोड़ता। राखी आने वाली है और आपने भी मन बना लिया है कि इस बार बहन को गिफ्ट में ऐसा कुछ देंगे जो उसे खूब पसंद आए, तो चलिए देखते हैं बाली इयररिंग की शानदार डिजाइन। बाली इयररिंग्स की ये डिजाइन सुंदर तो है ही साथ ही ये आपके बजट में भी आ जाएगी, जी हां आप 3-4 ग्राम यानी 30-40 हजार के आसपास या इससे कम में भी ये बाली की सुंदर पीस खरीद अपनी बहन को राखी में गिफ्ट दे सकती हैं।

राखी के लिए बाली इयररिंग्स की खूबसूरत डिजाइन (Bali Earring Design For Rakhi Gift)

व्हाइट स्टोन वाले बाली इयररिंग

सफेद स्टोन वाली बाली इयररिंग की ये डिजाइन बहुत ही शानदार और खूबसूरत है। मिनिमल लुक में बजट फ्रेंडली पीस चाहिए तो ये डिजाइन आपकी बहन के लिए परफेक्ट है। बहन छोटी हो या बड़ी इस डिजाइन के बाली इयररिंग को कोई भी पहन सकता है।

प्लेन बाली इयररिंग डिजाइन

बहन अगर कॉलेज या फिर स्कूल जाने वाली है, तो ये प्लेन बाली उसके लिए शानदार पीस हो सकती है। प्लेन बाली ये खूबसूरत ये बारीक डिजाइन इसे अलग ही लुक दे रहा है। इस तरह के डिजाइन 3 ग्राम में आराम से बन जाएगा।

झुमकी वाली बाली इयररिंग

झुमकी बाली की ये डिजाइन भी बहुत शानदार है, कम बजट में इस तरह के ट्रेंडी डिजाइन किसे पसंद नहीं आएंगे। आप चाहें तो इसमें मीनाकारी का काम भी ले सकते हैं, जो झुमकी बाली को शानदार और खूबसूरत लुक देगा।

घुंघरू वाली बाली 

इयररिंग घुंघरू वाली बाली की ये डिजाइन भी मिनिमल और क्लासी लग रही है, इस तरह के डिजाइन डेली वियर के लिए परफेक्ट होता है। अगर आपकी बहन को सिंपल चीजें पसंद आती है, तो इस तरह के खूबसूरत घुंघरू बाली ले सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन