22 या 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी नहीं पड़ेगी कभी काली, जानिए साफ रखने के 4 तरीके

Published : Jul 16, 2025, 04:17 PM IST
ways to keep clean 22 or 18 carat gold jewellery

सार

Gold jewellery cleaning tips: 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी अगर काली पड़ गई है तो शैंपू, हल्दी-टूथपेस्ट से करें क्लीनिंग। जानें कैसे रखें एयरटाइट डिब्बे में और कब पहनें ज्वेलरी।

अगर आपकी ज्वेलरी 24 कैरेट की है तो इसका काला पड़ना संभव नहीं है क्योंकि प्योर गोल्ड ज्वेलरी काली नहीं पड़ती है। वहीं जब 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी ली जाती है तो उसमें 8.33% अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण से ऑक्सीकरण के कारण 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी थोड़ी काली दिख सकती है। अगर आपकी 22 कैरेट की इयररिंग्स या फिर हार का रंग थोड़ा हल्का पड़ गया है तो आप कुछ बातों का ध्यान रख ज्वेलरी की चमक को बरकरार रख सकती हैं।

1.गुनगुने पानी में शैंपू मिलाकर करें साफ

गोल्ड की ज्वेलरी को आपको कभी भी घिस-घिस कर साफ करने की जरूरत नहीं। बेहद मुलायम कपड़े को थोड़ा शैंपू वाला पानी में डुबोएं और हल्के हाथों से 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी साफ करें। सिर्फ शैंपू या साबुन का पानी लगाने से ही ज्वेलरी की कालापन हट जाएगा। आप महीने में एक या 2 बार गोल्ड की ज्वेलरी साफ कर सकते हैं। 

2.एयरटाइट कंटेनर में रखें सुरक्षित

22 कैरेट या फिर 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी हवा के संपर्क में आने पर रिएक्शन करती हैं और फिर काली पड़ जाती है। अगर आपकी ज्वेलरी का रंग भी डल सा हो गया है तो आपको इसके रख-रखाव पर ध्यान देना होगा। आप ज्वेलरी को पहनने के बाद ऐसे बॉक्स या फिर कंटेनर में उसे रख सकती हैं जहां हवा नहीं जाती है। ऐसा करने से भी आप गोल्ड ज्वेलरी को काला पड़ने से रोक सकती हैं। 

3.मेकअप के बाद पहनें गोल्ड ज्वेलरी

अक्सर महिलाएं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्वेलरी पहनने के बाद करती हैं। केमिकल का रिएक्शन होने पर भी 22 कैरेट से 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी काली पड़ने लगती है। आपको पहले मेकअप कर लेना चाहिए, उसके बाद ही ज्वेलरी पहननी चाहिए। गोल्ड ज्वेलरी को परफ्यूम से भी बचा कर रखें। 

4.हल्दी और टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

22 कैरेट 18 कैरेट के गोल्ड के आभूषणों को चमकाने के लिए आप हल्दी और टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हल्दी को टूथपेस्ट के साथ मिला लें और गोल्डन ज्वेलरी में लगाकर हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से भी गोल्ड ज्वेलरी का कालापन निकल जाएगा और ज्वेलरी फिर से चमक उठेगी।

ये भी पढ़ें: Choker Mangalsutra: सुहाग की निशानी को दें नया ट्विस्ट, चुनें चोकर मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन