
अगर आपकी ज्वेलरी 24 कैरेट की है तो इसका काला पड़ना संभव नहीं है क्योंकि प्योर गोल्ड ज्वेलरी काली नहीं पड़ती है। वहीं जब 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी ली जाती है तो उसमें 8.33% अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण से ऑक्सीकरण के कारण 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी थोड़ी काली दिख सकती है। अगर आपकी 22 कैरेट की इयररिंग्स या फिर हार का रंग थोड़ा हल्का पड़ गया है तो आप कुछ बातों का ध्यान रख ज्वेलरी की चमक को बरकरार रख सकती हैं।
गोल्ड की ज्वेलरी को आपको कभी भी घिस-घिस कर साफ करने की जरूरत नहीं। बेहद मुलायम कपड़े को थोड़ा शैंपू वाला पानी में डुबोएं और हल्के हाथों से 22 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी साफ करें। सिर्फ शैंपू या साबुन का पानी लगाने से ही ज्वेलरी की कालापन हट जाएगा। आप महीने में एक या 2 बार गोल्ड की ज्वेलरी साफ कर सकते हैं।
22 कैरेट या फिर 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी हवा के संपर्क में आने पर रिएक्शन करती हैं और फिर काली पड़ जाती है। अगर आपकी ज्वेलरी का रंग भी डल सा हो गया है तो आपको इसके रख-रखाव पर ध्यान देना होगा। आप ज्वेलरी को पहनने के बाद ऐसे बॉक्स या फिर कंटेनर में उसे रख सकती हैं जहां हवा नहीं जाती है। ऐसा करने से भी आप गोल्ड ज्वेलरी को काला पड़ने से रोक सकती हैं।
अक्सर महिलाएं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्वेलरी पहनने के बाद करती हैं। केमिकल का रिएक्शन होने पर भी 22 कैरेट से 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी काली पड़ने लगती है। आपको पहले मेकअप कर लेना चाहिए, उसके बाद ही ज्वेलरी पहननी चाहिए। गोल्ड ज्वेलरी को परफ्यूम से भी बचा कर रखें।
22 कैरेट 18 कैरेट के गोल्ड के आभूषणों को चमकाने के लिए आप हल्दी और टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हल्दी को टूथपेस्ट के साथ मिला लें और गोल्डन ज्वेलरी में लगाकर हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से भी गोल्ड ज्वेलरी का कालापन निकल जाएगा और ज्वेलरी फिर से चमक उठेगी।
ये भी पढ़ें: Choker Mangalsutra: सुहाग की निशानी को दें नया ट्विस्ट, चुनें चोकर मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइंस