
ओवरसाइज जूलरी का क्रेज कभी कम नहीं होता। खासकर जब बात आती है ओवरसाइज गोल्ड इयररिंग्स की, तो हर महिला चाहती है कि उसकी जूलरी अलग दिखे और पहनते ही हाई क्लास वाइब दे। लेकिन ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ओवरसाइज गोल्ड इयररिंग्स बहुत महंगे होते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो अब ऐसा नहीं है। 18kt गोल्ड में कई ओवरसाइज डिजाइंस हैं, जो आपके बजट में भी आएंगे और आपको रईसी लुक भी देंगे।
ओवरसाइज हूप इयररिंग्स हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट होते हैं। 18kt गोल्ड में ये हल्के होते हैं लेकिन दिखने में बड़े और रिच लगते हैं। इनका गोल आकार चेहरे को उभारता है और ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, हर लुक में चार चांद लगा देता है। इनकी कीमत ₹10,000 से ₹15,000 के बीच आसानी से मिल जाती है, जो किसी भी ओवरसाइज गोल्ड इयररिंग्स के मुकाबले किफायती है।
और पढ़ें - कभी ना लें 24Kt के मंगलसूत्र-इयररिंग्स, वरना होगा नुकसान
अगर आप कुछ यूनिक चाहती हैं तो 18kt गोल्ड के बॉल ड्रॉप ओवरसाइज इयररिंग्स चुनें। ये लंबाई में बड़े होते हैं लेकिन वजन में हल्के रहते हैं। इनका डिजाइन ट्रेडिशनल लॉन्ग झुमके जैसा होता है, लेकिन बॉल ड्रॉप स्टाइल से ये मॉडर्न भी लगते हैं। शादी या पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। इनकी कीमत भी ₹12,000 से शुरू हो जाती है।
फ्लोरल डिजाइन का चलन कभी पुराना नहीं होता। 18kt गोल्ड में फ्लोरल ओवरसाइज स्टड इयररिंग्स आपके फेस को खूबसूरत बनाते हैं। ये दिखने में बड़े लगते हैं लेकिन इयरलॉब्स पर भारी महसूस नहीं होते। रोजाना ऑफिस या किसी किटी पार्टी में भी इन्हें आराम से पहना जा सकता है। इनकी कीमत ₹8,000 से शुरू होकर ₹15,000 तक जाती है।
और पढ़ें - गोल्ड इयररिंग के 4 ग्राम वाले सुंदर डिजाइन, रईस आंटियों की पहली चॉइस
मल्टी लेयर ओवरसाइज इयररिंग्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। 18kt गोल्ड में ये बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। इनमें गोल्ड की कई पतली लेयर्स होती हैं, जिससे ये हल्के भी रहते हैं और वॉल्यूम भी देते हैं। साड़ी, गाउन या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ इन्हें पहनें, आपको रॉयल लुक मिलेगा। इनकी कीमत ₹10,000 से ₹18,000 तक रहती है।
अगर आपको झुमके का फील चाहिए लेकिन मॉडर्न ट्विस्ट के साथ, तो लॉन्ग टैसल ओवरसाइज इयररिंग्स परफेक्ट हैं। ये 18kt गोल्ड में बनते हैं और नीचे टैसल डिजाइन होता है, जो मूवमेंट के साथ झूलता है और अट्रैक्शन बढ़ाता है। इनकी कीमत ₹12,000 से शुरू होती है, जो आपके बजट में भी फिट बैठेगी।