
अगर आप ज्वेलरी में कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो डबल लेयर रिंग डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि एक ही रिंग में दो का मजा देती हैं। डबल लेयर रिंग को आजकल मॉडर्न लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं भी खूब पसंद कर रही हैं। आइए जानते हैं गोल्ड डबल लेयर रिंग के कुछ शानदार डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आपका हाथ दिखेगा और भी रॉयल।
यह डिजाइन दो पतली गोल्ड रिंग को ट्विस्ट करके बनाया जाता है। देखने में ऐसा लगता है जैसे हाथ में दो अलग-अलग रिंग पहनी गई हों। ये डिजाइन ऑफिस लुक से लेकर कैजुअल आउटिंग तक के लिए बेस्ट है। इसकी खास बात है कि ये वजन में हल्की और फिंगर को स्लिम लुक देने वाली होती है।
और पढ़ें - 18kt में ओवरसाइज गोल्ड इयररिंग्स, कम बजट में पाएं हाई क्लास
अगर आप कुछ हैवी और पार्टी वियर चाहती हैं, तो ये डिज़ाइन आपके लिए है। इसमें एक लेयर में सिंपल गोल्ड बैंड होता है और दूसरी लेयर में छोटे डायमंड या कुबिक ज़िरकोनिया लगे होते हैं। ये किसी भी ट्रेडिशनल लुक को रॉयल बना देती है। शादी, किटी पार्टी या तीज-त्योहार पर इसे पहन सकती हैं।
इस रिंग की सबसे बड़ी खासियत है इसका ओपन डिज़ाइन। इसमें रिंग पूरी बंद नहीं होती, बल्कि दोनों एंड खुले होते हैं और एक एंड पर कोई स्टोन या डिजाइन बना होता है। ये मॉडर्न और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बहुत ही एलिगेंट लगती है। कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग लेडीज़ के लिए ये बेस्ट है।
फ्लोरल डिजाइन हर उम्र की लेडी को पसंद आते हैं। इसमें एक लेयर प्लेन गोल्ड बैंड होती है और दूसरी पर फूल का सुंदर सा डिजाइन बना होता है। ये रिंग आपकी उंगलियों को फेमिनिन और ग्रेसफुल लुक देती है। इसे साड़ी, सलवार सूट, गाउन हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
और पढ़ें - कभी ना लें 24Kt के मंगलसूत्र-इयररिंग्स, वरना होगा नुकसान
इनफिनिटी डिजाइन वाले रिंग को प्यार और रिलेशनशिप का सिंबल माना जाता है। इसमें दोनों लेयर आपस में इनफिनिटी शेप में जुड़ी रहती हैं। ये एंगेजमेंट या गिफ्टिंग के लिए भी परफेक्ट चॉइस है। लाइटवेट होने के कारण रोजाना भी पहन सकती हैं।