नवरात्रि 2025 पर ऑफर्स की बहार, जबरदस्त डिस्काउंट संग खरीदें गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी !

Published : Sep 22, 2025, 02:31 PM IST
Navratri 2025 jewellery offers

सार

Navratri 2025 Sona Chandi Offer: नवरात्रि से दिवाली तक गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स। तनिष्क, इंदिरा और पीसी ज्वेलर्स से पाएं मेकिंग चार्ज छूट, फिक्स्ड गोल्ड रेट और 50% तक डिस्काउंट का फायदा।

नवरात्रि 2025 की साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। दशहरा, करवा चौथ और दीपावली जैसे त्योहार अगले महीने हैं। एक तरफ ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट अमेजन-फ्लिपकार्ट ने साल की सबसे बड़ी सेल ऑफर कर रही हैं, तो दूसरी तरफ गोल्ड खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए भी खुशखबरी है। नवरात्र पर कई बड़े-बड़े शॉपिंग ब्रांड्स ऑफर्स दे रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, सामान खरीदने पर बेनिफिट और मेकिंग चार्ज छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। आइए जानते है कि आपको इसका फायदा कैसे मिलेगा।

नवरात्रि पर तनिष्क ज्वेलरी का ऑफर

नवरात्रि से दीवाली तक सोने-चांदी के गहने खरीदे जाते हैं। जिसे देखते हुए ग्राहकों के लिए तनिष्क खास ऑफर लेकर आया है। तनिष्क की आधिकारिक साइट के अनुसार, ऑफर के तहत नवरात्रि से 22 अक्टूबर तक ग्राहक अगर गोल्ड की एडवांस बुकिंग करते हैं तो उन्हें स्थिर सोने का भाव मिलेगा। यानी इस दौरान गोल्ड रेट बढ़ने का असर ग्राहकों की जेब पर नहीं होगा। हालांकि, जो लोग इस ऑफर का मजा उठाना चाहते हैं, उन्हें 25% राशि एडवांस के तौर पर जमा करनी होगी। आप ज्यादा जानकारी के लिए तनिष्क विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गरबा में लगाएं खूबसूरती का तड़का! पहनें ऑक्सीडाइज मांगटीका के 4 फैंसी डिजाइन

Indriya Jewellery ऑफर

तनिष्क की तरह इंदिरा ज्वेलर्स भी कहां पीछे रहने वाला है। नवरात्रि-दीवाली के लिए यहां पर खास ऑफर दिया जा रहा है। Gold-Diamond ज्वेलरी खरीदने पर 35 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, नियम और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor सा स्टाइल 700 रुपए में ! 'बेबो लुक' के लिए चुनें ये चोकर नेकलेस

पीसी ज्वेलर गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी ऑफर

फिलहाल के लिए गोल्ड ज्वेलरी पर पीसी ज्वेलर्स कोई ऑफर नहीं दे रहा है। हालांकि, यदि आप डायमंड या फिर सिल्वर डायमंड ज्वेलरी खरीदते हैं तो 30-50% तक फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल 

सोने का भाव कितना है?

त्योहारी सीजन के बीच गोल्ड रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। 22 सितंबर को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का दाम 1,11,000 रहा। 

आज का चांदी का रेट 

22 सितंबर दोपहर 1 बजे तक चांदी की भाव 1,32,457 रुपए दर्ज किया गया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन