Kareena kapoor Necklace: करीना कपूर के इंस्पायर्ड चोकर नेकलेस सेट केवल ₹500-700 में। फ्लोरल, पर्ल और स्टोन डिजाइन के साथ वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए परफेक्ट। बेबो की स्टाइल अपनाएं बजट में।
Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर 21 सितंबर को जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मों से फैशन तक एक्ट्रेस अलग पहचान रखती हैं। आज भी लाखों फैंस बेबो की हर अदा पर फिदा हैं। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं लेकिन समझ नहीं आता कहां से शुरू करें तो यहां देखें करीना कपूर इंस्पायर्ड चोकर नेकलेस सेट, जिन्हें वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ स्टाइल करें। खास बात है कि आप इन्हें 500-700 रुपए के आराम से खरीदा जा सकता है।
फ्लोरल वर्क सिल्वर चोकर सेट

आजकल फ्लोरल नेकलेस बहुत ट्रेंड में है। ये हर आउटफिट के साथ ग्लैमरस लुक देते हैं। हैवी ज्वेलरी पहनने में परेशानी होती है तो आप इस तरह का नेकलेस पहन स्टाइलिश क्वीन लग सकती हैं। आजकल इन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। मीशो-अमेजन या फिर नजदीकी बाजार से ऐसा सेट 500 रुपए तक खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- गरबा में लगाएं खूबसूरती का तड़का! पहनें ऑक्सीडाइज मांगटीका के 4 फैंसी डिजाइन
पर्ल नेकलेस डिजाइन

साड़ी के अलावा गाउन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी अक्सर नेकलेस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप करीना कपूर की तरह एडजस्टेबल पैटर्न पर मोती का सिंपल नेकलेस सेट चुन सकती हैं। ये मिनिमल और एस्थेटिक लुक के लिए बढ़िया रहेगा। मिलता-जुलता डिजाइन 200-300 रुपए में मिल जाएगा। इसके आलावा आप इसे हैवी इयररिंग्स के साथ रीक्रिएट करें।
ये भी पढ़ें- DIY Earcuff: नवरात्रि में घर में ही तैयार करें इयरकफ के फैंसी लुक, हर कोई करेगा तारीफ
स्टोन नेकलेस की डिजाइन

वॉर्डरोब में कुछ हो या नहीं, लेकिन बड़े-बड़े स्टोन पर नेकलेस जरूर होना चाहिए। ये रॉयल लुक देने के साथ गले की सुंदरता बढ़ाता है। आप इसे जड़ाऊ स्टाइल में चुन सकती हैं। करीना ने सोने का नेकलेस पहना है, जहां बीच में एंब्रॉल्ड और रूबी स्टोन लगे हैं। इसे खरीदना काफी महंगा होगा, ऐसे में ड्यूप स्टोन पर चुन सकती हैं। जब भी इसे खरीदें कोशिश करें ये पॉलिस वैल्यू के साथ आता हो। आप इसे साड़ी-लहंगा के अलावा ऑफ शोल्डर गाउन या इंडे वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर खूबसूरत दिखेंगी।
