
नीता अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके द्वारा पहना गया दुर्लभ कोलम्बियाई पन्ना (Colombian Emeralds), जिसे देखकर पूरा फैशन वर्ल्ड दंग रह गया है। ये नजारा देखने को मिला मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित Bvlgari Serpenti Infinito Exhibition के उद्घाटन के दौरान। नीता अंबानी ने अपने प्राइवेट ज्वेलरी कलेक्शन से शानदार एमराल्ड इयररिंग और मैचिंग रिंग पहनी थीं। उनका पूरा लुक और भी भव्य हो उठा जब उन्होंने इसे काले और चांदी के रंग की Swadesh Pachrangi Rangkat हैंडलूम साड़ी के साथ पहना। जिसमें बनारसी गोल्ड जरी और शिकारगाह पल्लू की ट्रेडिशनल झलक थी।
2024 में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें सामने आईं, तो शाही ज्वेलरी ने भी दुनिया को शॉक्ड कर दिया था। नीता अंबानी समेत अंबानी परिवार की महिलाओं ने एमराल्ड के बड़े-बड़े स्टेटमेंट नेकलेस और इयररिंग्स पहनकर वर्ल्ड फैशन इंडस्ट्री का रुख ही बदल दिया था। एवरग्रीन होने के बावजूद एमराल्ड्स कभी इतनी तेजी से ट्रेंड में नहीं आए थे, लेकिन नीता अंबानी ने इन्हें लाइफस्टाइल लग्जरी का नया आइकॉन बना दिया। रेड कार्पेट से लेकर सेलिब्रिटी वेडिंग्स तक, हर जगह पन्नों ने अपनी धाक जमा ली।
और पढ़ें - 12 बजट-फ्रेंडली हैंडक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें
एमराल्ड्स दुनिया के सबसे जुनूनी रत्नों में से एक हैं, लेकिन Colombian Emeralds को सबसे अधिक मूल्यवान माना जाता है, क्योंकि इनका रंग गहरा ब्लूइश-ग्रीन होता है, जो प्राकृतिक रूप से बेहद कम मिलता है। Muzo और Chivor नामक दो खदानें कोलम्बिया में स्थित हैं जिसमें से Muzo Mine को "Emerald Capital of the World" कहा जाता है। ये दोनों मिलकर दुनिया के 70-90% पन्नों की सप्लाई करते हैं। Sotheby’s की Lydia Dokko के अनुसार — सबसे बेहतरीन एमराल्ड वे होते हैं, जिनमें clarity सबसे अधिक हो और inclusions सबसे कम दिखें।
नीता अंबानी का कोलम्बियाई पन्नों वाला यह लुक एक सिंपल फैशन स्टेटमेंट नहीं था यह विरासत, धरोहर और कला की झलक था। उन्होंने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएं जब लग्जरी अपनाती हैं, तो उसमें ग्लैमर के साथ ग्रेस और संस्कृति भी शामिल होती है।