
Nita Amabni Rare Jewellery Designs: दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार नीता अंबानी अपने बेशकीमती ज्वेलरी कलेक्शन से अक्सर लोगों को हैरान कर देती हैं। रेयर डायमंड, कीमती स्टोन्स और एमरॉल्ड्स का उनके पास शानदार कलेक्शन है। हाल ही में उन्होंने एक दुर्लभ ब्राजीलियन पैराइबा टूरमलीन नेकलेस पहना, जिसकी चमक ने सभी की नजरें चौंधिया दीं। 60 कैरेट से भी ज्यादा वजनी इस महंगे स्टोन को देखकर लोग दंग रह गए।
मौका था श्लोका मेहता अंबानी की मां मोना मेहता के 60वें जन्मदिन का। हाई-टी सेलिब्रेशन में नीता अंबानी अपने रॉयल अंदाज में पहुंची। उन्होंने फ्लोरल एंड लीफ प्रिंट सॉफ्ट साड़ी पहन रखी थी। जिस पर गोल्ड का हैंड पेंट किया गया था। उनके साड़ी लुक को और भी ज्यादा रीगल उनकी ज्वेलरी बना रही थी। मुकेश अंबानी की धर्म पत्नी ने डामंड से जड़ी लंबी नेकलेस सेट पहन रखी थी। जिसमें ब्राजीलियन पैराइबा टूरमलीन का लॉकेट जड़ा था। ज्वेलरी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस कीमती स्टोन का वजन 20 कैरेट से ज्यादा बताया गया, वहीं हाई ज्वेलरी ब्लॉगर बेबे बख्शी का कहना है कि यह पैराइबा टूरमलीन 60 कैरेट से भी अधिक का हो सकता है।
नीता अंबानी ने इस शानदार नेकलेस के साथ बड़े ओवल और कुशन कट डायमंड इयररिंग्स पहन रखी थी। इसके साथ पीयर कट डायमंड रिंग को स्टाइल किया था। वेवी हेयर और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था।
पैराइबा टूरमलीन दुनिया के सबसे दुर्लभ और चमकदार रत्नों में से एक माना जाता है। यह टूरमलीन फैमिली का हिस्सा जरूर है, लेकिन इसकी नियॉन जैसी ब्लू-ग्रीन चमक इसे सबसे अलग बनाती है। इसकी इस खास रंगत की वजह इसमें मौजूद कॉपर और मैंगनीज तत्व होते हैं, जो इसे अंदर से चमकता हुआ लुक देते हैं। कई बार इसकी कीमत हीरों से भी ज्यादा होती है। इस कीमती पत्थर की खोज 1989 में ब्राजील के पैराइबा राज्य में खनन करने वाले हेटर डीमस बारबोसा ने की थी। लंबे समय तक खुदाई के बाद उन्हें यह अनोखा नीला-हरा टूरमलीन मिला, जिसे बाद में पैराइबा टूरमलीन नाम दिया गया। ज्वेलरी कलेक्टर्स इसे ‘स्विमिंग ब्लू’ कलर के नाम से भी पहचानते हैं।
और पढ़ें: Nita Ambani की शाही खूबसूरती, जामावार साड़ी पहन दिखी अप्सरा
पैराइबा टूरमलीन की लोकप्रियता बढ़ने के बाद मोजाम्बिक और नाइजीरिया में भी इसी तरह के स्टोन पाए गए, लेकिन ब्राजील में मिलने वाला ओरिजिनल पैराइबा टूरमलीन आज भी सबसे ज्यादा कीमती माना जाता है। ब्राजील की मूल खदानें अब लगभग खत्म हो चुकी हैं, इसलिए आज के समय में ये रत्न बेहद दुर्लभ हो गए हैं। इसी वजह से ब्राजीलियन पैराइबा टूरमलीन अब केवल प्राइवेट कलेक्टर्स या विंटेज ज्वेलरी से दोबारा इस्तेमाल किए गए स्टोन्स के रूप में ही मिल पाते हैं। नीता अंबानी के पास भी यह कीमती पत्थर है।
इसे भी पढ़ें: न्यू ईयर पर पत्नी को दें ये 6 Gold Pendant, प्यार हो जाएगा दोगुना