
Gold Price Today: सोने का भाव आसपान पर है। प्रतिदन गोल्ड रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी सोने का दाम तेजी से आगे बढ़ा। 10 ग्राम 24kt गोल्ड प्राइस 1,33,584 रुपए पहुंच गया। लगातार बढ़ रहे प्राइस के कारण आम आदमी के लिए गोल्ड खरीदना किसी सपने जैसा नहीं है। आप भी बिटिया रानी के लिए सोने की बाली या इयररिंग्स बनवाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या चुनें तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं Small Gold Studs, जिन्हें आप 9kt, 14kt से 18kt गोल्ड में आसानी से बनवा सकते हैं। ये डिजाइन मॉडर्न पैटर्न पर आती हैं, जो सालों-साल तक बिल्कुल नई और स्पेशल दिखेंगी।
डेली वियर के लिए भारी या स्टाइलिश पैटर्न से हटकर मिनिमम और एलिगेंट दिखने वाली डिजाइन खूब पसंद की जा रही है। ये आरामदायक होने के साथ कैजुअल-एथनिक और यहां तक फॉर्मल के साथ सेसी लुक देती है। तस्वीर में, गुलाब के पत्तियों पर बने स्टड हैं, जो दिखने में भले में छोटे हों लेकिन जब बात स्टाइल की आती है, जिनका कोई जोड़ नहीं है। 14kt गोल्ड में ऐसी डिजाइन 10,000-15000 के बीच बनवाई जा सकती हैं। साथी ही ज्वेलरी शॉप पर सेम टू सेम डिजाइन कई वैरायटी और पैटर्न में मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें- गोल्ड प्लेटिंग है या नकली है? 2 ट्रिक से पता करें
अगर बजट की टेंशन नहीं है तो आप बिटिया रानी का फ्यूचर सिक्योर करते हुए 22kt गोल्ड पर इस तरह के फ्लोरल स्टड बनाएं। ये दिखने में बटरफ्लाई जैसा लुक दे रहा है। आजकल ऐसे इयररिंग्स यंग गर्ल्स को पसंद भी आते हैं। तस्वीर में छोटे-बड़े दो साइज के स्टड दिखाएं गए हैं। जो GenZ गर्ल्स के साथ मैरिड महिलाओं के लिए परफेक्ट है। ये डिजाइन भी 3-5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- जोरदार उछाल के साथ 2,14,471 रु प्रति किलो चांदी, ऐसे चुनें 3 सिल्वर शाइन के सस्ते ऑप्शन
खिले हुए फूल के आकार में आने वाले ये गोल्ड स्टड इयररिंग्स मॉडर्न और फैशन का समाकालीन मिश्रण है। यहां पर छह घुमावदार पंखुड़ियां दी गईं हैं। साथ में मैट गोल्ड फिनिश रॉयल और डिसेंट सी चमक दे रही है। इसमें सोने की चमकती हुई बारीक रेखाएं हैं, जो डेप्थफुल हैं। साथ में बड़ा और चमकदार नग इसे और भी खूबसूरत बनाता हैं। 18kt गोल्ड पर इसे आसानी से बनवाया जा सकता है।