Budget silver shine options: चांदी की कीमत 2,14,471 रुपये प्रति किलो पहुंचने के बाद भी पाएं सिल्वर जैसा शाइनिंग लुक। जानिए 500 रुपये के अंदर मिलने वाले सिल्वर प्लेटेड स्टेटमेंट इयररिंग्स और रिंग्स के सस्ते ऑप्शन।
Silver Price Surge: चांदी की कीमत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिन प्रतिदिन चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एक ही दिन में चांदी ₹6,032 प्रति किलो के बढ़कर ₹2,14,471 प्रति किलो पहुंच गई है। अब लोगों कयास लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में चांदी 3 लाख प्रति किलो तक पहुंच जाएगी। लगातार डिमांड और ग्लोबल सपोर्ट के कारण चांदी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में चांदी की ज्वेलरी पहनना हर किसी के बस की बात नहीं रही। अगर आप भी चांदी की ज्वेलरी पसंद करते हैं लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ सस्ते ऑप्शन बता रहे हैं। जिससे कि आप चांदी की चमक जैसा लुक क्रिएट कर सकते हैं। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ ऑप्शंस के बारे में।
स्टेटमेंट सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स
अगर आप सिल्वर की इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं, तो जरूरी नहीं है कि आप सिल्वर की महंगी इयररिंग्स ही खरीदें। आपको ऑनलाइन सिल्वर प्लेटेड स्टेटमेंट इयररिंग्स मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 500 के अंदर होती है। ऐसी इयररिंग्स में आपको मोती की लटकन मिलेगी, जो देखने में काफी खूबसूरत होती है। महंगे ऑप्शन चुनने के बजाय सिल्वर के स्टेटमेंट इयररिंग्स कम दाम में खरीदे और चांदी सी चमक पाएं।
सिल्वर प्लेटेड फिंगर रिंग
कम चांदी का इस्तेमाल करके बनाए गए सिल्वर प्लेटेड स्टेटमेंट फिंगर रिंग भी दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं। ऐसे इयररिंग्स खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। लीफ डिजाइन से लगाकर फ्लोरल डिजाइन तक आपको आसानी में मिल जाएंगे। आप चाहे तो सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स में स्टोन वर्क भी चुन सकते हैं, जो कि किफायती दामों में मिल जाते हैं।
और पढ़ें: गोल्ड प्लेटिंग है या नकली है? 2 ट्रिक से पता करें
सिल्वर प्लेटेड फैंसी नेकलेस
सिल्वर प्लेटेड चोकर से नेकलेस तक के फैंसी डिजाइन ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं। इसे आप प्लेन साड़ी से लगाकर हैवी साड़ी तक में ट्राई कर सकती हैं। 500 से 1000 रुपए के अंदर चांदी की चमक वाले ऐसे नेकलेस अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें।
और पढ़ें: सिर्फ 500 में दें पैरों को चांदी की चमक, खरीदें 6 बिछिया डिजाइंस
