
Ear Cuff Design: अगर आपने कान नहीं छिदवाए हैं तो भी आप फैशनेबल इयररिंग्स पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। ऑनलाइन साइट में 400 रु के अंदर नॉन पियरसिंग इयररिंग कफ मिल जाएंगी जो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं और आसानी से कानों में फिट भी आ जाती हैं। देखिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन और उठाएं मौके का फायदा।
अगर आपने इयर पियर्सिंग नहीं कराई है तो आप ऑनलाइन नॉन पियर्सिंग इयररिंग्स खरीद कर अपने कानों को सजा सकती हैं। आपको एक से बढ़कर एक सुंदर डिजाइन की एयरकफ मिल जाएंगे जो कानों की शोभा बढ़ा देंगे। मून और स्टार डिजाइन वाले इयरकफ का गोल्ड प्लेटेड होते हैं और इनमें सफेद नग का इस्तेमाल किया जाता है। आप एथनिक हो या फिर वेस्टर्न, सभी के साथ इयरकफ पेयर कर सकती हैं।
आप कानों में सिर्फ गोल्ड प्लेटेड ही नहीं बल्कि सफेद मोती से बने इयरकफ पहनकर भी सज सकती हैं। इयरकफ न सिर्फ दिखने में सुंदर लगती हैं बल्कि आपकी मोती वाली ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाएंगी। इयरकफ पहनकर सज जाएं और खुद को आसानी से आप सबसे अलग दिखा सकती हैं।
अगर आपको छोटे इयररिंग्स नहीं पसंद हैं तो आप ड्रॉप इयरकफ डिजाइन भी चुन सकती हैं। इन इयररिंग में लंबी चेन भी होती हैं जो कंधे तक लटकती हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स या फिर लॉन्ग ड्रेस के साथ आप ऐसे इयररिंग्स पेयर कर सकती हैं। आपको ₹500 के अंदर ऐसे इयरकफ आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप भी सेल का फायदा उठाएं और ऐसे ईयरकफ पहन कर खूबसूरत दिखें।