Kamarband Design: 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड कमरबंद के 3 फैंसी डिजाइन, करवा चौथ में सजाएं साड़ी संग

Published : Oct 07, 2025, 10:07 PM IST
1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड कमरबंद

सार

1 gram gold plated Kamarband: सिंपल और मीनाकारी 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड कमरबंद से करें करवा चौथ और फेस्टिवल लुक को खास। 1 ग्राम से लेकर 3 ग्राम तक के कमरबंद आसानी से मार्केट और ऑनलाइन मिल जाते हैं।

Kamarband fancy Design: करवा चौथ में गले के हार से लेकर माथे के मांगटीका तक महिलाएं गोल्डन से सजती हैं। ऐसे में कमरबंद भला कैसे सिंपल हो सकता है। आप ऑनलाइन या मार्केट से आर्टिफिशियल के बजाय 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड कमरबंद के फैंसी डिजाइन खरीद सकती हैं। जानिए किस तरह के कमरबंद करवा चौथ में साड़ी को चमका देंगे।

मीनाकारी गोल्ड प्लेटेड कमरबंद

आप कम दाम में करवा चौथ में एक बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड कमरबंद वाले फैंसी डिजाइन मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी ऐसे कमरबंद कम दाम में खरीद खूबसूरत दिखें। इसमें आपको मीनाकारी वर्क मिल जाएगा, जो आपकी साड़ी, आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा। आप ऐसे कमरबंद में पतली चेन या फिर भारी डिजाइन वाले यूनिक पीस भी खरीद सकती हैं।

सर्कल डिजाइन गोल्ड प्लेटेड कमरबंद

सिंपल डिजाइन के गोल्ड प्लेटेड कमरबंद दिखने में असली सोने जैसे लग रहे हैं। ऐसे कमरबंद हैवी डिजाइन में आते हैं। इसमें आपको पतले के साथ ही मोटा पट्टा भी मिल जाएगा, जो आपकी पूरी कमर को शाही लुक देगा। इसे आप सुरक्षित रखकर लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

और पढ़ें: Emerald Stud Earrings: पन्ना स्टोन स्टड इयररिंग डिजाइन, ₹500 में लग्जरी बनाएं करवाचौथ लुक

मयूर डिजाइन कमरबंद

नीले रंग की मीनाकारी वर्क के साथ मयूर डिजाइन का कमरबंद भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो 1 ग्राम की बजाय आप 2 से 3 ग्राम में भी ऐसा कमरबंद बनवा सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड कमरबंद का रंग नहीं उड़ेगा और यह यूं ही बना रहेगा। बस इन्हें सुरक्षित रखने के लिए पतली पन्नी का इस्तेमाल करें और गीला ना होने दें।

और पढ़ें: Gold Hoops Earrings: 18kt गोल्ड राउंड हूप्स इयररिंग के मिनी डिजाइन, धनतेरस पर दें सेल्फ गिफ्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन