1gm Gold Earrings: सिर्फ 1 ग्राम के गोल्ड इयररिंग, खूब बिक रहे ये डिजाइंस

Published : Aug 18, 2025, 10:49 PM IST
Only 1gm Gold earrings designs

सार

अगर आप ऐसी ज्वेलरी चाहती हैं जो स्टाइलिश भी लगे और पैसे की वैल्यू भी दे, तो 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स एक शानदार ऑप्शन हैं। इन 6 डिजाइनों में से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी चुन सकती हैं और कमाल लग सकती हैं।

ज्वेलरी उतनी ही पसंद की जाती है जो मिनिमल, लाइटवेट और रोज पहनने लायक हो। यही वजह है कि 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। इन इयररिंग्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ दिखने में उतने ही रिच और ट्रेंडी लगते हैं जितने हैवी गोल्ड के डिजाइन। चाहे आप ऑफिस जाती हों, कॉलेज गोइंग हों या नई-नई दुल्हन,  1 ग्राम के गोल्ड ईयररिंग्स हर वॉर्डरोब में कमाल का ग्रेस देंगे। अगर आप भी हल्के वजन में कुछ खूबसूरत डिजाइन तलाश रही हैं, तो 7 ट्रेंडी 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग डिजाइंस जरूर देखें।

सॉलिटेयर ड्रॉप गोल्ड इयररिंग डिजाइन

इस डिजाइन में पतली सी गोल्ड हूप रिंग होती है और उसके नीचे छोटा राउंड सॉलिटेयर स्टोन लटकता है। हल्का होने के बावजूद ये डिजाइन बेहद रिच और क्लासी लुक देता है। खास बात यह है कि इसे आप फॉर्मल वियर और फ्यूजन ड्रेसेस के साथ भी पहन सकती हैं। इसका ड्रॉप इफेक्ट चेहरे को लंबा व स्लिम दिखाता है और रोजमर्रा में पहनने पर भी ओवरड्रेस्ड नहीं लगता।

और पढ़ें -  सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस, जो ना टूटेंगे न जल्दी घिसेंगे

पर्ल एंड गोल्ड मिनी स्टड डिजाइन

छोटे से गोल पर्ल और चारों तरफ गोल्ड बॉर्डर वाला यह मिनी स्टड बहुत ही सोबर लगता है और इसे खासतौर पर डेली वियर के लिए डिजाइन किया जाता है। हल्की कढ़ाई वाली सूट, कॉटन साड़ी या नॉर्मल कुर्ता-पायजामा के साथ यह रिंग जैसा स्टड बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। पूजा, मंदिर जाना या ऑफिस जैसे डैली के लिए एकदम सही है।

फ्लावर कट आउट गोल्ड इयररिंग 

बिल्कुल नई जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया यह इयररिंग पतली गोल्ड शीट पर फ्लावर शेप में कटआउट करके बनाया जाता है। वजन थोड़ा भी नहीं लगता, लेकिन देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसे आप प्लेन टॉप या जींस–कुर्ती कॉम्बो के साथ पहनें तो पूरा लुक एलिगेंट लगता है।

और पढ़ें -  2g में बनवाएं हैवी ब्राइडल रिंग, 7 डिजाइन की हाई डिमांड

लीफ शेप मिनी डैंगलर डिजाइन

छोटी पत्ती के साइज में बने यह मिनी डैंग्लर काम की जगहों जैसे ऑफिस या मीटिंग्स के लिए परफेक्ट हैं। ये बहुत लाउड नहीं होते लेकिन इतने अट्रैक्टिव जरूर होते हैं कि सिम्पल कुर्ता या साड़ी को भी पॉलिश्ड लुक देते हैं। रोज पहनने पर कानों में भारीपन बिल्कुल महसूस नहीं होता।

CZ स्टोन लाइन इयररिंग 

इस डिजाइन में पतली गोल्ड स्ट्रिप पर एक लाइन में छोटे-छोटे जरकन स्टोन जड़े होते हैं। यह किसी भी आउटफिट को हल्की–सी चमक देता है लेकिन बिना ओवर हुए। छोटी पार्टी में आजकल सबसे पॉपुलर डिजाइन यही है।

और पढ़ें - एक दाम में दो काम, चुनें ट्रेंडी सिल्वर 7 पगफूल डिजाइंस

क्लासिक हूप इयररिंग डिजाइन

1 ग्राम गोल्ड में सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला डिजाइन यही है। छोटी गोल सर्कुलर हूप रिंग हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती है और कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते। चाहे आप वेस्टर्न ड्रेसेज पहनें या इंडियन आउटफिट, इन्हें आप बिना उतारे लगातार पहन सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन