रख रही हैं पहला तीज व्रत? शाही रानी सी चमक देंगे Parineeti Chopra से 4 इयररिंग्स

Published : Aug 25, 2025, 01:08 PM IST
Parineeti Chopra latest earring design

सार

Parineeti Chopra latest earring: तीज के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के इयररिंग डिजाइन से लें इंस्पिरेशन। डायमंड ड्रॉप, फैंसी चांदबाली, कुंदन इयररिंग और झुमकों के लेटेस्ट ट्रेंडी ऑप्शन जानें, जो आपके एथनिक लुक को स्टाइलिश बनाएंगे।

Earring Design for Teej: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक वियर को भी खूबसूरत तरीके से ड्रेस करती हैं। साथ में उनके स्टेटमेंट इयररिंग्स खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप भी पहली बार तीज का व्रत रखने वाली हैं, तो परिणीति चोपड़ा के इयररिंग डिजाइन लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन आपको ₹500 के अंदर मिल जाएंगे। जानिए फैंसी इयररिंग्स डिजाइन के बारे में।

डायमंड ड्रॉप इयररिंग

परिणीति चोपड़ा ने गुलाबी रंग के सूट के साथ डायमंड ड्रॉप इयररिंग पहनी है। एक्ट्रेस की इयररिंग का रंग कुर्ती में की गई जरी से मैच हो रहा है। अगर आप भी तीज व्रत के दौरान सिल्वर जरी या सीक्वेन वर्क वाली साड़ी पहन रही हैं, तो सस्ते में अमेरिकन डायमंड के ड्रॉप इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको हजार रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।

तीज में पहनें फैंसी चांदबालियां

एथनिक लुक में चांद बालियां बेहद खूबसूरत दिखती हैं। अगर आपके ज्वेलरी बॉक्स में चांद बालियां नहीं हैं, तो आप ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली से लगाकर गोल्ड प्लेटेड चांदबाली और मोतियों की लटकन वाली चांदबाली लेकर जरूर रख लें। यह तीज के साथ ही अन्य खास मौकों पर पहनने के काम आएंगी।

कुंदन हैवी इयररिंग्स

परिणीति चोपड़ा ने आइवरी सूट के साथ कुंदन वर्क के इयररिंग्स पहने हैं। कुंदन इयररिंग्स किसी भी एथनिक लुक के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। आप तीज में सीक्वेंस वर्क या फिर जरी वर्क साड़ियों के साथ मैचिंग कुंदन चोकर और कुंदन इयररिंग्स पहनकर सज सकती हैं।

मैचिंग झुमका इयररिंग्स

परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक कलर के सूट के साथ ब्लैक शेडेड झुमका पहना है। अगर आपको आर्टिफिशियल झुमका पहनना पसंद है, तो अपने ज्वेलरी बॉक्स में 3 से 4 रंगों के झुमके जरूर रख लें। यह झुमके आप मैचिंग साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

और पढ़ें: Jewellery Ideas for Ganesh Chaturthi: ट्राय करें 4 सस्ते ज्वेलरी ट्रेंड, गणेश पूजा में लगें ग्लैम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन