
गणेश चतुर्थी इस बार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। मार्केट्स में फेस्टिव शॉपिंग का जोश पहले से ही देखने लायक है। कपड़ों के साथ ज्वेलरी और एक्सेसरीज का सही सिलेक्शन ही आपके लुक को कम्पलीट बनाता है और इस बार ट्रेंड में अफोर्डेबल लेकिन स्टाइलिश पीसेज हैं। जिसमें सिल्वर, ऑक्सीडाइसेड, पर्ल्स या टेम्पल ज्वेलरी जैसे ट्रेंड्स खूब छाए हैं। ये ना सिर्फ आपके फेस्टिव लुक को रॉयल बनाएंगे बल्कि आगे भी हर खास मौके पर रीयूज किए जा सकते हैं। यहां देखें बेस्ट जूलरी ट्रेंड्स ऑप्शन, जिनको आप ट्राई करके पूरा लुक बदल सकती हैं।
गणेश चतुर्थी पर ऑक्सीडाइसेड चोकर्स, जुमके और लॉन्ग सिल्वर नेकलेस हर ऑउटफिट को तुरंत फेस्टिव वाइब दे देते हैं। कॉटन साड़ी, सिल्क कुर्ता या इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, सबके साथ ये पीसेस बराबर क्लासी लगते हैं। बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ ये ज्वेलरी सस्टेनेबल भी है क्योंकि इसे बार-बार रिपीट किया जा सकता है।
और पढ़ें- सस्टेनेबल गणपति डेकोर, घर सजाएं बिना ज्यादा खर्च किए
South India से इंस्पायर टेम्पल ज्वेलरी इस साल का बड़ा ट्रेंड है। गणेश जी, सरस्वती या देवी-देवताओं के डिजाइन वाली इस ज्वेलरी में आपको हैवी नेकलेस और इयररिंग्स मिल जाएंगे। जो आपके ट्रेडिशनल अटायर को एक रीगल वाइब देंगे। यंग गर्ल्स के बीच इसकी डिमांड बढ़ रही है क्योंकि यह फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट डिवाइन टच देती है।
और पढ़ें- 1 साड़ी 5 स्टाइल, पुरानी को बार-बार नया बनाएं
अगर आप हैवी लुक से बचना चाहती हैं तो पर्ल्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं। सिंपल पर्ल्स स्टड्स , लेयर्ड पर्ल माला या एलिगेंट ब्रेसलेट्स, ये सब आपके फेस्टिव गेट अप में ग्रेस ऐड करेंगे। 2025 में खासतौर पर पर्ल एक्सेसरीज को इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं, छोटे-छोटे एक्सेसरीज भी लुक को स्टैंडआउट बनाते हैं। 2025 में एम्ब्रॉयडर्ड पोटली बैग्स, बीडेड बैंगल्स, सिल्वर एंकलेट्स और कलरफुल बिंदी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आप भी इनको लुक के साथ आजमा सकती हैं। ये छोटे- छोटे डिटेल्स ही आपके ओवरआल फेस्टिव स्टाइलिंग को कम्पलीट करते हैं।
गणेश चतुर्थी जैसे बड़े फेस्टिवल पर हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। लेकिन अब लोग सिर्फ गोल्ड हैवी ज्वेलरी पर इन्वेस्ट करने की बजाय ऐसे पीसेज चुन रहे हैं जो पॉकेट-फ्रेंडली हों, मॉडर्न हों और बार-बार पहने जा सकें। तो इस बार के गणेश उत्सव पर अगर आप अपने लुक को आर्डिनरी से एक्स्ट्राऑर्डिनरी बनाना चाहती हैं, तो जेवेलरी ट्रेंड 2025 जरूर अपनाइए।