हरतालिका तीज पर लगेंगी रूप की रानी, पहनें आलिया भट्ट से ट्रेंडी इयररिंग

Published : Aug 24, 2025, 04:41 PM IST
Latest Alia Bhatt style earrings for festive look

सार

Alia Bhatt Inspired Earrings Design for Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज आने वाला है और अगर आप इस फेस्टिवल में गोल्ड के बजाए आर्टिफिशियल जूलरी पहनना चाहती हैं, तो ट्राई करें आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड इयररिंग के कुछ शानदार डिजाइन।

Alia Bhatt Inspired Traditional Earrings for Teej Festival: इस साल 26 अगस्त को सुहागिनों का महापर्व हरतालिका तीज मनाया जाएगा। भारत में हरियाली तीज, कजली तीज और हरतालिका तीज ये तीन प्रमुख तीज व्रत देश भर में अलग अलग प्रांत से महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं न सिर्फ व्रत रखती हैं, बल्कि सोलह श्रृंगार भी करती हैं। अगर आप भी इस व्रत में पुरी सुंदरता पाना चाहती हैं, लेकिन आप गोल्ड जूलरी नहीं पहनना चाह रही हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ खास डिजाइन। यहां हम आपके साथ शेयर करेंगे आलिया भट्ट की शानदार इयररिंग के कुछ डिजाइन, जो न सिर्फ जूलरी है, बल्कि चेहरे की रौनक बढ़ाने वाली जादुई चीज। आलिया भट्ट साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश इयररिंग पहनती हैं, जिसे आप भी हरतालिका तीज के लिए ले सकती हैं। खास बात ये है कि आप इसे आने वाले दूसरे फेस्टिवल और वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं।

आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड इयररिंग के कुछ शानदार और फैंसी डिजाइन (Alia Bhatt Earrings Design for Saree and Lehenga Look)

अमेरिकन डायमंड वाली ड्रॉप इयररिंग

अमेरिकन डायमंड में ये ड्रॉप इयररिंग की डिजाइन काफी शानदार और क्लासिक लग रही है। इस तरह के डिजाइन सिंपल, सोबर और एलिगेंट लगते हैं, जिसे आप सिंपल से हैवी हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

ऑक्सीडाइज झुमका

ऑक्सीडाइज झुमका में यहां हम कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो न सिर्फ दिखने में प्यारे हैं, बल्कि पहनने के बाद भी बहुत खूबसूरत और क्लासी लगते हैं। आपको मार्केट में बहुत आसानी से इस तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- 100 रुपये में खरीदें चार पीस, त्योहारों में चुनें ऑक्सीडाइज इयररिंग के फैंसी डिजाइन

ऑक्सीडाइज इयररिंग विथ स्टोन

ऑक्सीडाइज इयररिंग में ये स्टोन वाली इयररिंग आजकल काफी पसंद की जा रही है। अगर आप सिंपल सोबर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो इस तरह के शानदार डिजाइन आपकी चेहरे की रौनक बढ़ा देगी।

इसे भी पढ़ें- तीज में ही नहीं गणेश चतुर्थी से लेकर दिवाली तक, बदल-बदलकर पहनें मीनाकारी इयररिंग के फैंसी डिजाइन

चांदबाली इयररिंग

चांदबाली इयररिंग तो आजकल काफी चलन में है, इस तरह के डिजाइन हर किसी को पसंद आते हैं। खास बात ये है कि इसे आप न सिर्फ हरतालिका तीज के लिए सकती हैं, बल्कि आप इसे दिवाली-दशहरा और वेडिंग सीजन के लिए ले सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन