
Latest Oxidized Nose Ring Designs for Festive Look: ऑक्सीडाइज जूलरी लोगों को काफी पसंद आती है, बात चाहे झुमका की हो नेकलेस की हो, बैंगल की हो या फिर नोज रिंग की इंडिया में आजकल लोगों को ऑक्सीडाइज जूलरी एथनिक और वेस्टर्न लुक के लिए काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ऐसे में अगर आप भी ऑक्सीडाइज नोज रिंग पसंद है और आने वाले फेस्टिवल में किसी आउटफिट के साथ पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ट्रेंडी डिजाइन। ऑक्सीडाइज नोज रिंग की ये पीस काफी एलिगेंट, सिंपल और स्टाइलिश है, जिसे आप अपने बजट में खरीद सकती हैं। ये सारे डिजाइन आपके खुबसुरती को बढ़ा देंगे और फेस्टिवल में हर आउटफिट के साथ क्लासी लगेंगे।
नो पियरसिंग हूप नोज रिंग को आप एक नहीं दो तरह से पहन सकती हैं। इसे आप स्पेक्ट्रम नोज रिंग और हूप नोज रिंग की तरह पहन सकती हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइन ऑनलाइन मिल जाएंगे। अगर आप लोकल मार्केट से खरीदते हैं, तो ये आपको 20-30 रुपये में मिल जाएंगे।
स्टोन और कुंदन के काम वाली नोज रिंग की ये डिजाइन भी आपके सुंदरता में चार चांद लगा देगी। इस तरह के डिजाइन काफी शानदार और एलिगेंट लगते हैं। कुंदन में आपको ग्रीन, पिंक और दूसरे कलर मिल जाएंगे। कुंदन के साथ साथ ये आपको गोल्डन ऑक्सीडाइज कलर के मिक्स के साथ भी मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मात्र 3 ग्राम में लें सुई धागा की फैंसी डिजाइन, बहू-बेटी के लिए चुनें शानदार पीस
फिश पैटर्न में आपको बड़े से छोटे और पियरसिंग और नॉ पियररिंग हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। ये काफी प्यार और शानदार पीस है, जो नाक में खूब जचेगा। फिश पैटर्न के अलावा आपको ये दूसरे स्टाइल में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी के लिए चुनें मराठी नथ, 100 रुपये में खरीदें आर्टिफिशियल डिजाइन
मराठी स्टाइल में नोज रिंग भी आपको बहुत आसानी से मिल जाएगी। इस नोज रिंग को आप हर तरह के ट्रेडिशनल ओकेजन के लिए सकती हैं, जो नाक की सुंदरता में चार चांद लगाएगा। 50 से 100 रुपये में ये पिस आपको ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगी।