तीज में ही नहीं गणेश चतुर्थी से लेकर दिवाली तक, बदल-बदलकर पहनें मीनाकारी इयररिंग के फैंसी डिजाइन

Published : Aug 23, 2025, 07:48 PM IST
Trendy Minakari earrings for wedding look

सार

Trendy Meenakari Earrings Design for Ethnic Look: मीनाकारी इयररिंग का ट्रेंड अब फिर से देखने को मिल रहा है। अब लोग झुमका, चांदबाली और टॉप्स समेत बहुत सी जूलरी में मीनाकारी का रंग पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हम लाए हैं मीनाकारी इयररिंग के फैंसी डिजाइन।

Latest Meenakari Earrings For Traditional Wear: मीनाकारी इयररिंग का ट्रेंड अब फिर से लौट आया है, जो डिजाइन पहले ट्रेडिशनल और एंटीक जूलरी का पार्ट था अब ट्रेंड में शामिल हो गया है। महिलाएं और लड़कियां मीनाकारी इयररिंग, झुमका, बैंगल, बिछिया, नोज रिंग समेत और भी दूसरे जूलरी में इसके रंग को पसंद किया जा रहा है। मीनाकारी इयररिंग राजस्थान के ट्रेडिशनल आर्ट और जूलरी का पार्ट है, जिसे अब लोग ट्रेंडी जूलरी का नाम दे रहे हैं। अगर आपको भी मीनाकारी इयररिंग या फिर जूलरी पसंद आती है तो आज हम आपके फेस्टिवल सीजन के लिए कुछ फैंसी पीस लाए हैं। आज हम आपके साथ मीनाकारी इयररिंग के कुछ ट्रेंडी पीस शेयर करेंगे, जो न सिर्फ देखने में शानदार है, बल्कि पहनने पर कानों को एस्थेटिक लुक मिलेगा। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं गणेश चतुर्थी, दशहरा, दिवाली और छठ के लिए मीनाकारी इयररिंग के फैंसी डिजाइन।

मीनाकारी इयररिंग के ये फैंसी डिजाइन लगाएंगे सुंदरता में चार चांद (Stylish Meenakari Jhumka Designs for Ethnic Outfit)

मीनाकारी टॉप्स इयररिंग

मानीकारी टॉप्स इयररिंग आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। साड़ी, सूट और दूसरे एथनिक आउटफिट के साथ इस तरह की जूलरी बहुत स्टाइलिश लगती है। टॉप्स में आपको गोल, चौकोर और फ्लावर समेत दूसरे शेप में डिजाइन मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी के लिए चुनें मराठी नथ, 100 रुपये में खरीदें आर्टिफिशियल डिजाइन

मीनाकारी झुमका इयररिंग

मीनाकारी झुमका की ये प्यारी डिजाइन भी बहुत शानदार है। इस तरह के पीस आपको आसानी से ऑनलाइन और रिटेल शॉप में मिल जाएंगे। झुमके की साइज आप अपनी पसंद से छोटी या फिर बड़ी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी के लिए चुनें मराठी नथ, 100 रुपये में खरीदें आर्टिफिशियल डिजाइन

मीनाकारी चांदबाली इयररिंग

फेस्टिवल या फिर वेडिंग सीजन आते ही, लोगों को चांदबाली इयररिंग पसंद आने लगती है। ऐसे में हम आपके लिए मीनाकारी इयररिंग में ये कुछ यूनिक डिजाइन लाए हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगी। अनारकली सूट हो या फिर साड़ी या लहंगा, ये चांदबाली आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।

मीनाकारी एंटीक हूप इयररिंग्स

मीनाकारी तो है ही ट्रेडिशनल और एंटीक जूलरी पीस, अगर आपको आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए एंटीक जूलरी चाहिए तो आप इस तरह के हूप इयररिंग्स को अपने लिए ले सकती हैं। यह पहनने में काफी क्लासी और स्टाइलिश लगने वाला है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन