Full Fingers Rings Designs: स्पेशल इवेंट चमकेंगी डायमंड जैसा, ट्राई करें फुल फिंगर AD रिंग डिजाइंस

Published : Aug 24, 2025, 12:42 PM IST
Full Fingers Rings Designs

सार

 Ring Fashion: ज्वेलरी की दुनिया में फुल फिंगर रिंग डिजाइंस तेजी से ट्रेंड में आ रहे हैं। यंग गर्ल्स अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए स्पेशल ओकेजन पर बिग साइज रिंग्स पहनना पसंद कर रही हैं। आइए, यहां कुछ यूनिक और मॉडर्न रिंग डिजाइंस देखते हैं। 

Full Finger Ring Designs: रिंग के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। हाथों में चूड़ियां और ब्रेसलेट के साथ-साथ स्पेशल ओकेजन के लिए रिंग का होना भी जरूरी है। गोल्ड, सिल्वर से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक, मार्केट में रिंग डिजाइनों की ढेरों वैरायटी मिलती है। पहले जहां छोटे डिजाइंस का चलन था, वहीं अब बड़े और फुल फिंगर रिंग डिजाइन ट्रेंड में हैं। इन्हें एथनिक वियर या गाउन के साथ पहनकर आप अपने लुक में एक अलग स्वैग और एलीगेंस जोड़ सकती हैं। यहां हम आपको कुछ खूबसूरत फुल फिंगर रिंग डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार चुन सकती हैं। अगर बजट ज्यादा है तो इन्हें गोल्ड और डायमंड में बनवा सकती हैं, वहीं आर्टिफिशियल मार्केट में ये 500 रुपये तक की रेंज में भी आसानी से मौजूद हैं।

5 फिंगर रिंग डिजाइंस

5 फिंगर रिंग डिजाइंस हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं। पहले डिजाइन में फ्लोरल पैटर्न और चेन अटैचमेंट है, जो उंगलियों को एक रॉयल टच देता है। वहीं दूसरे डिजाइन में पत्तियों के आकार की बारीक नक्काशी की गई है, जो देखने में बेहद स्टाइलिश और हैवी लुक देता है। ये दोनों ही डिजाइन पार्टी, शादी या स्पेशल ओकेजन पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप इन्हें गोल्ड और डायमंड में बनवाते हैं तो इनकी कीमत लाखों में हो सकती है, जबकि आर्टिफिशियल मार्केट में ये डिजाइंस 400 से 800 रुपये तक की रेंज में आसानी से मिल जाते हैं।

फ्लोरल पैटर्न ट्विस्ट फुल फिंगर रिंग डिजाइंस

इस तस्वीर में दिख रही रिंग डिजाइंस बेहद यूनिक और ट्रेंडी हैं। इसमें फ्लोरल पैटर्न और डायमंड स्टोन का खूबसूरत इस्तेमाल किया गया है, जो रिंग को एलिगेंट टच देता है। कुछ डिज़ाइंस में मल्टीपल रिंग्स एक साथ जुड़े हुए हैं, जिससे ये फुल फिंगर लुक क्रिएट करती हैं। वहीं स्पाइरल और कर्वी शेप की रिंग्स आधुनिकता और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती हैं। ऐसे डिजाइंस खासकर पार्टी, फेस्टिवल और स्पेशल ओकेजन पर आपके एथनिक या वेस्टर्न लुक में रॉयलिटी और ग्लैम जोड़ने का काम करते हैं। बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ ये आर्टिफिशियल मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

और पढ़ें: मात्र 3 ग्राम में लें सुई धागा की फैंसी डिजाइन, बहू-बेटी के लिए चुनें शानदार पीस

फिंगर कफ रिंग्स डिजाइंस 

फिंगर कफ रिंग्स डिज़ाइंस बेहद गॉर्जियस लगते हैं। इन बिग साइज रिंग्स पर एडी वर्क किया जाता है, जिसमें फ्लोरल, लीफ कट और जालीदार शेप जैसी स्टाइल शामिल होती हैं। ये रिंग्स एथनिक और वेस्टर्न वियर दोनों के साथ परफेक्ट लुक क्रिएट करती हैं। खासकर कॉकटेल पार्टी में गाउन के साथ इन्हें पहनकर आप अपने हैंड की खूबसूरती को स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

लीफ पैटर्न एंड एडी वर्क फुल फिंगर रिंग डिजाइंस

पहली रिंग में चेन से जुड़ा हुआ लीफ पैटर्न और एडी वर्क इसे बेहद रॉयल टच देता है, वहीं सेंटर में ग्रीन स्टोन लगी चौड़ी रिंग हाथों की खूबसूरती को और बढ़ाती है। दूसरी रिंग गोल्डन बेस पर जालीदार डिजाइन और चमकदार स्टोन्स के साथ बनी है, जिसमें फिंगर कफ और छोटी रिंग को चेन से जोड़ा गया है। ये दोनों ही डिजाइन एथनिक और पार्टी वियर लुक के लिए परफेक्ट हैं।

इसे भी पढ़ें: तीज में ही नहीं गणेश चतुर्थी से लेकर दिवाली तक, बदल-बदलकर पहनें मीनाकारी इयररिंग के फैंसी डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट
डायमंड इयररिंग चुरा लेंगे लाइमलाइट, लेडीज चुनें ऐसे 5 डिजाइंस