
Stylish Pearl Work Necklace Design for Navratri Outfit: नवरात्रि आने वाली है और ऐसे में महिलाओं ने इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया है। नवरात्रि में महिलाएं गरबा और डांडिया भी खेलती हैं, ऐसे में इसका फैशन, आउटफिट और मेकअप सब कुछ अलग और ट्रेडिशनल होता है। ऐसे में अगर आपने भी नवरात्रि की शॉपिंग करना शुरू कर दिया है, तो अपने जूलरी में पर्ल वर्क जूलरी जरूर लें। सोशल मीडिया में, सेलेब्स के बीच और कॉमन मार्केट में इसका बहुत ज्यादा ट्रेंड है। इसलिए इस ट्रेंडी जूलरी को अपने लिए जरूर खरीदें। खास बात ये है कि आप इस पर्ल वर्क जूलरी को न सिर्फ नवरात्रि के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, बल्कि इसे आप दूसरे एथनिक आउटफिट या फिर वेडिंग आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
आलिया भट्ट की तरह ये पर्ल नेकलेस लेयर्ड स्टाइल में आपको ऑनलाइन और मार्केट दोनों जगह में मिल जाएगी। इस तरह की नेकलेस चोकर और शॉर्ट लेंथ स्टाइल में आ जाएगी, जो पहनने पर काफी शानदार लगेगी।
इसे भी पढ़ें- त्योहारों में चांद बाली और झुमका ही नहीं, पहनें इयर कफ के फैंसी डिजाइन
राजपूती पैटर्न में इश तरह के पर्ल नेकलेस आपको 150-300 रुपये तक में मिल जाएगी। इस तरह के नेकलेस पहनने में काफी सुंदर, एलिगेंट और रॉयल लगती है। चनिया चोली से लेकर शिफॉन, जॉर्जेट और हर तरह की सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
चोकर पर्ल नेकलेस आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह के नेकलेस आपको रॉयल और क्लासी लुक देगी। आप ऐसे नेकलेस को आप न सिर्फ नवरात्रि के चनिया चोली के लिए ले सकती हैं बल्कि दूसरे आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
मीडियम लेंथ में पर्ल नेकलेस की ये डिजाइन आपको रॉयल और स्टनिंग लुक देगी। इस तरह की डिजाइन सिंपल, सोबर और एलिगेंट लगती है। मीडियम लेंथ के इस नेकलेस के साथ आप शॉर्ट या फिर चोकर नेकलेस भी पहन सकती हैं। चनिया चोली के साथ ऐसे नेकलेस शानदार लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- त्यौहारों में आपके हाथ दिखेंगे रानी-महारानियों से, चूड़ी संग पहनें रजवाड़ी बैंगल