Trendy Ear Cuff Design: त्योहारों में अगर आपको ट्रेंडी लुक चाहिए तो झुमका बाली से थोड़ा अपग्रेड होकर पहनें इयरकफ की ट्रेंडी डिजाइन। ये इयरकफ पहनने में स्टाइलिश और आउटफिट को क्लासी लुक देने वाले पीस है।
Ear Cuff Design For Festival: राखी, तीज और गणेश चतुर्थी के बाद अब आने वाले हैं और भी बड़े और शानदार त्योहार। इन त्योहारों में न लोग खुशियां मनाते हैं, मिठाई खाते हैं बल्कि खूब सुंदर तैयार होकर सुंदरता भी चारों ओर बिखेरते हैं। त्योहारों की शॉपिंग अगर आपने करना शुरु कर दिया है, तो अपने जूलरी शॉपिंग लिस्ट इस एक ट्रेंडी जूलरी को जरूर एड करें। ये जूलरी न सिर्फ आपकी सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि हर किसी को आपका दीवाना भी बना देगी। अब आप सोच रहे होंगे, कि ऐसी कौन सी जूलरी है, जो सुंदरता में चार चांद लगा देगी, तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं इयर कफ की, जिसे लोकल भाषा में कनौटी भी कहा जाता है। कनौटी कानों के साइड से लेकर ऊपरी भाग को कवर भी करता है और बिना कवर किए खूबसूरत डिजाइन से क्लासी लुक भी देता है। ऐसे में इस बार झुमका और चांद बाली से हटके लुक चाहिए तो जरूर ट्राई करें इयर कफ की फैंसी डिजाइन, जो बढ़ाएगी कानों की खूबसूरती।
इयर कफ की फैंसी डिजाइन, त्योहारों में कान दिखेंगे सुंदर

साउथ इंडियन इयर कफ डिजाइन
साउथ इंडियन स्टाइल में इयर कफ की ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है और हर किसी को पसंद भी आ रही है। इस तरह के डिजाइन आपको रॉयल और क्लासी लुक देगी। गुलाबी और हरी कुंदन की काम उसकी सुंदरता बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें- Leaf Toe Ring Designs: पैर लगेंगे फूल से कोमल, पहनें 8 सिल्वर लीफ बिछिया डिजाइन
सिंपल स्टोन वर्क वाली इयरकफ

हैवी डिजाइन नहीं पसंद और चाहिए स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक तो इस बार खरीदें मॉर्डन इयरकफ। इसमें खूबसूरत स्टोन का काम और बारीक से डिजाइन होती है, जो कान की सुंदरता बढ़ाती है।
बंगाली स्टाइल इयर कफ

बंगाली स्टाइल में आपको ये ट्रेडिशनल इयर कफ मिल जाएगी। इस तरह के डिजाइन में आपको झुमका भी मिलेगा, जिसे लोग कनौटी भी कहते हैं। प्योर गोल्ड के अलावा आर्टिफिशियल डिजाइन में आपको कई सारे पैटर्न मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- त्यौहारों में आपके हाथ दिखेंगे रानी-महारानियों से, चूड़ी संग पहनें रजवाड़ी बैंगल
ऑक्सीडाइज इयर कफ

सस्ता, सुंदर और स्टाइलिश पीस चाहिए, तो आप इस तरह के शानदार ऑक्सीडाइज इयर कफ ले सकती हैं। इयर कफ में ऐसे डिजाइन दिखने में तो सुंदर लगते ही हैं, साथ ही पहनने के बाद कॉटन साड़ी और ऑक्सीडाइज जूलरी की शान बढ़ा देते हैं।
