
Pink Meenakari Jewellery: शादी के सीजन में मीनाकारी ज्वेलरी की डिमांड बढ़ जाती है। ये कम पैसों में रिच और एलीगेंट लुक देती है। वैसे तो मीनाकारी का इतिहास राजस्थान से जुड़ा है, लेकिन क्या आप जानते हैं आजकल मल्टीकलर से हटकर गुलाबी रंग में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप भी फैशनेबल लुक चाहती हैं तो अमेजन पर ऑफर संग गुलाबी मीनाकारी वर्क पर आने वाले इन इयररिंग्स को विकल्प बना सकती हैं।
गुलाबी मीनाकारी अलग चमक के लिए जानी जाती है। आप भी स्टड- रोज गोल्ड और पर्ल पहनकर बोर हो चुकी हैं, ट्रेडिशनल पंक मीनाक्षी स्टब्ड स्टाइल पर ये इयररिंग्स चुनें। इसे स्टोन, लोटस और चांदी बाली पैटर्न पर तैयार किया गया है, जोकि हर आउटफिट के साथ रिच लुक देगी। वेडिंग सीजन में एथनिक लुक के साथ इसे टीमअप करें। अमेजन पर ये इयररिंग्स 71% डिस्काउंट के साथ 361 रुपए में लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- थ्री लेयर मंगलसूत्र डिजाइंस, गोल्ड प्लेटेड में चुनें 5 मिनी ब्लैक बीड्स पैटर्न
ड्रॉप इयररिंग्स खूबसूरती की और निखार देते हैं। इसे मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। ट्रेडिशनल ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इसे क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। ये इयररिंग्स गुलाबी मीनाकारी और घुंघरू पर तैयार किए हैं। आप इन्हें बनारसी, सिल्क साड़ी या फिर हैवी एंब्रॉयडरी सूट के साथ वियर नूरानी लगेंगी। इन्हें 90% छूट के साथ ₹259 में ऑर्डर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- 200 रु में 2 तोला वाला नूर ! 89% छूट पर खरीदें गोल्ड प्लेटेड बैंगल डिजाइन
गोल्ड प्लेटेड और गुलाबी मीनाकारी का कॉम्बिनेशन कमाल का लुक देता है। आप भी Heavy Earrings Designs पहनना पसंद करती हैं, इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डैंगलर पैटर्न पर ये बहुत प्यारे लगेंगे। आप चाहे तो साइड चेन के साथ इसे हेयर एक्ससेरीज भी बना सकती हैं। इसे 80% डिस्काउंट के साथ ₹386 में खरीद सकते हैं।
पिंक मीनाकारी के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर नहीं बल्कि मोक्ष की नगरी काशी प्रसिद्ध है। यहां पर अभी भी ऐसी कई कारीगर हैं, जो इस कला को संभाल रख हुए हुए है।
ऑथेंटिक और रियल गुलाबी मीनाकारी ज्वेलरी महंगी होती है। इसकी कीमत 3000 से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक जाती है।
गोल्ड-सिल्वर ज्वेलरी पर मीनाकारी वर्क के लिए राजस्थान दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।