हरियाली तीज में ग्रीन साड़ी के साथ गोल्ड-डायमंड नहीं, पहनें पिंक स्टोन नेकलेस के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 22, 2025, 04:35 PM IST
Best pink necklace designs to wear with green saree for contrast look

सार

ग्रीन और पिंक का कंट्रास्ट लुक हर किसी को पसं आता है, चाहे सूट-दुपट्टे का हो या साड़ी-ब्लाउज का या फिर साड़ी और जूलरी की। आज हम आपकी हरियाली तीज की हरी साड़ी के लिए पिंक स्टोन वर्क वाले नेकलेस के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं।

सावन का महीना चल रहा है और हरियाली तीज भी आने वाली है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं, पैरों में आलता और सुंदर हरी साड़ी पहन सोलह श्रृंगार करती हैं। सुहागिनों के लिए हरियाली तीज का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जिसमें वो खूब मन से तैयार होती हैं। सावन के हरियाली तीज की शॉपिंग अगर आपने भी शुरु कर दी है, तो अपनी हरी साड़ी के लिए ग्रीन एम्ब्राल्ड या स्टोन वाली जूलरी खरीद कर फैशन ब्लंडर मत करना। हरियाली तीज में हरी साड़ी की साथ हरे रंग की जूलरी एक बड़ी फैशन मिस्टेक है। इसलिए हम आपके हरी साड़ी के लिए पिंक स्टोन, कुंद और रूबी के काम वाले कुछ शानदार नेकलेस लेकर आए हैं। ये आपकी हरी साड़ी की सुंदरता में चार चांद न लगा दे तो कहना। ग्रीन के साथ पिंक का कंट्रास्ट बहुत कमाल का लगता है और सेलेब्स भी अपने ग्रीन आउटफिट के साथ पिंक जूलरी वियर करते हैं, तो चलिए देखते हैं कुछ ट्रेंडी डिजाइन।

पिंक स्टोन वर्क वाले नेकलेस डिजाइन ( Pink Stone Work Necklace Design)

पिंक कुंदन वर्क हसली

साउथ इंडियन स्टाइल में कुंदन की बेहद ही बारीकी और खूबसूरती से काम वाली हसली नेकलेस सिल्क की साड़ी के लिए शानदार चीज है।

हसली एंटीक पॉलिश के साथ साउथ इंडियन पैटर्न में मिलेगी, जिसमें बहुत खूबसूरती और बारीकी से काम किया गया है।

इस तरह के डिजाइन आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों ही जगह मिल जाएगी।

पिंक कुंदन और पर्ल वर्क चोकर

पिंक कुंदन और स्टोन के काम के साथ ये हैवी लुक वाली चोकर हर किसी के गले की शान बन सकती है।

बहुत ही बारीकी से इस हैवी चोकर को तैयार किया गया है, जिसके नग और मोती आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाएंगे।

पिंक, व्हाइट एंड एंब्राल्ड स्टोन शॉर्ट नेकलेस

सफेद, गुलाबी और एम्ब्राल्ड स्टोन के साथ ये शॉर्ट नेकलेस हसली स्टाइल में ही लग रही है।

एंटीक पॉलिश के साथ इस नेकलेस की ब्यूटी हरी साड़ी के साथ बहु कमाल लगेगी।

पिंक बीड्स नेकलेस

गुलाबी मोतियों के गुच्छे में बनी ये खूबसूरत नेकलेस भला किसे पसंद नहीं आएगी।

कुंदन, स्टोन और पोल्की डिजाइन में नेकलेस आपको लॉन्ग से लेकर शॉर्ट और चोकर समेत हर पैटर्न में मिल जाएगी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन