
Radhika Merchant Jewelry: नीता अंबानी (Nita Ambani) की छोटी बहू राधिका मर्चेंट फैशन में ननद और जेठानी को अक्सर मात देती नजर आ आती हैं। चाहे आउटफिट हो या फिर ज्वेलरी उनका स्टाइल सबसे हटकर होता है। राधिका ने अपनी शादी में भी करोड़ों के हार पहने थे। खैर, डायमंड और पन्ना खरीदना हर किसी का बजट एलाऊ नहीं करता है। पर आज हम आपको राधिका के उन हारों के बारे में बताएंगे। जिनके ड्यूप अब मार्केट या ऑनलाइन स्टोर्स पर मौजूद हैं और इसे आसानी से खरीदकर हसरत पूरी की जा सकती है।
शादी के दिन राधिका मर्चेट ने गुजराती लहंगे के साथ पांच लेयर वाला महारानी हार कैरी किया था। जो पूरा गला कवर कर रही है। जिसमें अनकट हीरों के साथ बीच में बड़ा सा पन्ना लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत करोड़ों में हैं। ऐसे में इसे खरीदना बहुत मुश्किल है। आप इसे foreverjewelsindia की साइट से 35,500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
फोटो में राधिका ने दो अलग-अलग ड्रेस के साथ मिनिमल नेकलेस कैरी किये हैं। जहां पहले में फ्लोरल डायमंड चेन पर ब्लू कलर का हीरे का लॉकेट लगा है। ये नेकेलेस भी करोड़ों में होगा। आप इसे आर्टिफिशियल डिजाइन पर 1-2 रुपए में खरीद पाएंगी। वहीं,प्लेन चेन के साथ हार्टशेप लॉकेट महिलाओं को खूब पसंद आता है। इसका ड्यूप डिजाइन 500-1k तक मिल जाएघा।
राधिका मर्चेंट ने फ्लोरल नेकेलस का ट्रेंड शुरू किया था। उन्होंने फूलों के आकार का भारी सा हार पहना है। जिसे बनाने में कई महीने लग गए थे। वहीं, दूसरे फोटो में लीफ वर्क पर लाइटवेट हार कैरी किया है। बाजार में ऐसा हार स्टोन पर 500 रुपए में इयररिंग्स सेट के साथ खरीदें जा सकते हैं।
पोल्की कुंदन नेकलेस 2025 के वायरल ट्रेंड में शामिल है। राधिका का एमराल्ड+मोती के काम पर पोल्की कुंदन नेकलेस बहुत शानदार लग रहा है। एमराल्ड पर ये बहुत महंगा होगा लेकिन आप इसे कच्चे स्टोन और मोतियों पर खरीदें। बाजार में हुबहू तो नहीं पर मिलती-जुलती डिजाइन 500-1000 रुपए तक मिल जाएगी।