
Traditional Rajwadi Bangles: भारतीय परंपरा में चूड़ी को न सिर्फ सुहागन महिलाएं पहनती हैं, बल्कि चूड़ी आपको छोटी सी बच्ची से लेकर बूढ़ी औरत के हाथों में आसानी से देखने को मिल जाएगी। भारत में चूड़ी की एक-दोन नहीं बल्कि 50 से भी ज्यादा वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी। चूड़ी के साथ महिलाएं कंगन का बढ़िया सेट बनाकर पहनती हैं, जो हाथों पर बहुत शानदार लगता है। आज हम सोने, चांदी या साधारण चूड़ी कंगन के बारे में नहीं बात करेंगे, आज के इस लेख में हम रजवाड़ी बैंगल के बारे में जानेंगे, जो आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी और पहनने में कमाल लगने वाली है। रजवाड़ी बैंगल पहनने से न सिर्फ हाथों की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि हाथों को रॉयल टच भी मिलता है, जो काफी स्टाइलिश और क्लासी लगता है।
मीनाकारी रजवाड़ी बैंगल की ये शानदार डिजाइन सालों से ट्रेंड में रही है। इस तरह की डिजाइन पहले भी पसंद की जाती थी और अब भी। अगर आपको भी रजवाड़ी स्टाइल में बैंगल पसंद है, तो एक सेट इस तरह के मीनाकारी वाली रजवाड़ी बैंगल जरूर ट्राई करें। इस तरह के डिजाइन आपकी हाथों सुंदरता बढ़ा देगी।
इसे भी पढ़ें- पांव दिखेंगे फूलों से सुंदर, पहनें फ्लोरल बिछिया के फैंसी डिजाइन
हैवी लटकन वाली रजवाड़ी बैंगल की ये डिजाइन भी बहुत शानदार लगेगी। इस तरह के पीस आपके दुल्हन सेट या लुक पर चार चांद लगा देगी। रजवाड़ी कंगन में न सिर्फ मीनाकारी और नग-मोतियों का काम हुआ है, बल्कि ये हैवी लटकन इसे रॉयल और क्लासी लुक दे रहा है। इसे आप चूड़ियों के साइड या फिर बीच में ऐड कर सकते हैं, जो पहनने के बाद कमाल के लगेंगे।
कुंदन के काम के साथ इस तरह की चार या दो सेट वाली मीनाकारी बैंगल हाथों को महारानियों वाली फील और लुक देती है। अगर आपको प्लेन चुड़ी को रॉयल लुक देना है, तो इस तरह के डिजाइन जरूर पहनें।
इसे भी पढ़ें- 2K से कम में आ जाएगा शानदार पीस, चुनें गोल्ड प्लेटेड इयररिंग की फैंसी डिजाइन
जड़ाऊ रजवाड़ी बैंगल की ये डिजाइन आपको हैवी और बारीक काम के साथ मिल जाएगी। इस तरह के पीस आपके हाथों को लग्जरी फील देंगे। शादी-ब्याह हो या फिर त्योहारों का सीजन ये बैंगल सेट आपके लिए परफेक्ट है।