बहन को दें 'मॉडर्न रॉयलटी' का टच? भाई दूज पर रोज गोल्ड ब्रेसलेट करें गिफ्ट

Published : Oct 20, 2025, 05:01 PM IST
rose gold bracelet

सार

Rose Gold Bracelet for women: भाईदूज पर बहना को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो देखें रोज गोल्ड ब्रेसलेट एक परफेक्ट ऑप्शन है। जानें डबल चेन, नग वर्क, फ्लोरल, टेनिस और बटरफ्लाई डिजाइन वाले ट्रेंडी ब्रेसलेट जो कम पैसों में बहन को देंगे रॉयल लुक।

Rose Gold Bracelet: भाई दूज पर बहन तोहफा देने का रिवाज है, लेकिन सभी के बजट में सोना-चांदी खरीदना फिट नहीं बैठता है। ऐसे में रोज गोल्ड ब्रेसलेट ऐसा विकल्प है, जो कम पैसों में गोल्ड और डायमंड जैसी चमक देता है। साथ ही आजकल ये यंग गर्ल्स को खूब पसंद भी आ रहे हैं। आप भी बहना के लिए देखें टिकाऊ और फैशनेबल डिजाइन के साथ आने रोज गोल्ड ब्रेसलेट, जो कम पैसों में बहन का महारानी वाला लुक देंगे।

रोज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

डबल चेन पर ऐसा रोज गोल्ड ब्रेसलेट बहुत प्यारा लगता है। आप भी पतली सी चेन पर लीफ शेप वाला ब्रेसलेट चुनें। ये एडजेस्टेबल और S लॉक पर मिल जाएगी। इसे ऑफिस, डेली वियर और कॉलेज के लिए चुना जा सकता है। ऐसे ब्रेसलेट ृ डायमंड जैसी शाइन देते हैं।

नग वर्क ब्रेसलेट

नग वर्क हमेशा ज्वेलरी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। एथनिक से ज्यादा वेस्टर्न आउटफिट कैरी करती हैं तो पत्ती शेप पर ऐसा ब्रेसलेट चुनें। यहां रोज गोल्ड के साथ सफेद नग लगा है। इसे यंग गर्ल्स के अलावा मैरिड वुमन भी ट्राई कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर खरीदें गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र, 500 में मिलेगा 50 हजार वाला स्वैग

रोज गोल्ड फ्लोरल ब्रेसलेट

आपसे ज्वेलरी हमेशा खो जाती है तो हुक की बजाय एडजेस्टेबल पैटर्न पर रोज गोल्ड क्रिस्टल ब्रेसलेट चुनें। इसे छोटी-छोटी पंखुड़ी डिजाइन पर बनाया गया है, जिसमें Cubic Zirconia स्टोन लगे है। साथ में पीछे से चेन लॉक है, जिसे कलाई के अकॉर्डिंग टाइट और ढीला कर सकते हैं।

रोज गोल्ड टेनिस ब्रेसलेट

क्लासिक स्टाइल पर टेनिस रोज गोल्ड बहुत खूबसूरत लगता है। छोटे-छोटे गोल कट क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन को ए लाइन में जोड़ते हुए यहां यूनिक डिजाइन बनाई गई है। ऐसी हैंड ज्वेलरी फेस्टिव और पार्टी लुक के लिए एलीगेंट लुक देती है। आप इसे 2-3 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Dhanteras Shopping Silver Guide: धनतेरस पर खरीदें चांदी के 5 आइटम, 1K में बनेंगी बात

वाइन गोल्ड ब्रेसलेट

जिगजैग बेल जैसे पैटर्न में वाइन गोल्ड ब्रेसलेट हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए परफेक्ट है। यहां छोटे-छोटे पत्ती जैसी डिजाइन में सफेद रंग के क्यूबिक जिरकॉन स्टोन लगे हैं। इसे लीफ वाइन पैटर्न ब्रसेलेट कहते हैं, जो डेली वियर और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे गाउन, मिनी ड्रेस, या इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ वियर खूबसूरत लगेंगी।

बटरफ्लाई मोटिफ ब्रेसलेट 

बटरफ्लाई पैटर्न आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी रोज गोल्ड पर ऐसा मोटिफ ब्रेसलेट खरीद सकते हैं, जहां छोटी-बड़ी तितली बनी है। जबकि पंखों में क्रिस्टल डिटेलिंग है। ऐसी डिजाइन स्टाइल स्टेटमेंट के लिए है। आप कलाई को अट्रैक्टिव और फेनीनिनम लुक देने के लिए इसे चुन सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Minimal Gold Rings: न्यू इयर पर 8-10K तक बीवी को ये 7 रिंग करें गिफ्ट
Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज