Red-Green Bangle Set: सावन में लाल-हरे चूड़ियों की खनक से बढ़ाएं रौनक, पड़ोसन भी पूछेगी– कहां से लीं?

Published : Jun 23, 2025, 07:24 PM IST
Traditional red and green bangles for Sawan festival

सार

सावन और हरियाली तीज के लिए लाल और हरे रंग की चूड़ियों के नए डिज़ाइन देखें। वेलवेट, लाख और रजवाड़ी सेट से सजाएँ अपने हाथ।

सावन का महीना शुरु होने वाला है, यह महीना भगवान शिव को तो प्रिय है ही साथ ही ये सुहागन और कुंवारी लड़कियों के लिए बहुत खास होता है। रिमझिम बारिश के साथ हर तरफ हरियाली से भरपूर इस मौसम में हर तरफ मौसम हरा भरा तो होता ही है, साथ ही मन भी बहुत खुश और अच्छा होता है। हरियाली और हरे भरे इस मौसम में लोग प्रकृति के रंग में रंगने के लिए हरे रंग से साज श्रृंगार करते हैं। महिलाएं हरे रंग के कपड़े से लेकर चूड़ी-कंगन भी हरे रंग का ही पहनती हैं। ऐसे में अगर आपने सावन के लिए हरे रंग की चूड़ियों का सेट तैयार कर लिया है, तो हम आपके लिए एक खूबसूरत सेट लेकर आए हैं। ये दिखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही पहनने के बाद हाथों पर खूब जचने वाली है।

लाल और हरे रंग की वेलवेट की चूड़ियों का सेट

लाल और हरे रंग की वेलवेट की चूड़ियों के इन खूबसूरत सेट को आप सावन के पावन महीने के लिए ले सकती हैं। इस चूड़ी के सेट है तो बहुत सिंपल लेकिन लाल और हरे रंग का कॉम्बिनेशन इसकी सुंदरता को और बढ़ा रही है। आप भी इस तरह लाल और हरे रंग के वेलवेट की चूड़ियों के साथ गोल्डन कलर के मोतियों का कंगन मैच कर सकती हैं। गोल्डन मोतियों के कंगन के अलावा आप चाहें तो  इस तरह स्टोन वाले 4 सेट कंगन को भी सेट कर सकते हैं।

लाल-हरी चूड़ियों के साथ सेट करें गजरा बैंगल

लाला और हरे रंग की इन चूड़ियों के शानदार सेट के साथ आप इस तरह के गजरा बैंगल भी सेट कर सकती हैं। इस इमेज में दो तरह के गजरा बैंगल है, एक गोल्डन कलर में है और दूसरा लाल और हरे रंग में। आप प्लेन लाल और हरे रंग के चूड़ियों के अलावा ऐसे मोती और स्टोन के काम वाले बैंगल भी बीच में सेट कर चूड़ी को एक खूबसूरत सेट में तैयार कर सकती हैं।

लाल और हरे रंग की लाख की चूड़ियां

लाल और हरे रंग की लाख की चूड़ियों का ये सेट भी बेहद खूबसूरत और शानदार है। लाख की चूड़ियां बिहार और राजस्थान में सुहागन महिलाएं पहनती हैं। ऐसे में अगर  आप सिर्फ लाख की चूड़ियों का सेट पहनती हैं, तो इस तरह से लाख की चूड़ियों का सेट भी पहन सकती हैं। लाख की चूड़ियों का ये सेट हाथों में काफी खूबसूरत और भरा-भरा लगेगा।

रजवाड़ी या राजपूती ग्रीन बैंगल सेट

नई दुल्हन हो या फिर चूड़ियां पहनने की शौकीन या फिर राजस्थानी चूड़ी पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के खूबसूरत ग्रीन बैंगल का सेट अपने लिए ले सकती हैं। ग्रीन और रेड कलर में ये हैवी रजवाड़ी सेट बहुत क्लासी और स्टाइलिश है। इस तरह के सेट को आप हरियाली तीज या फिर हरियाली महोत्सव में पहन सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन