Kamarbandh Design: साड़ी हो या लहंगा, कमर में बलखाती दिखेंगी 4 तरह की कमरबंद

Published : Jun 23, 2025, 09:12 AM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 09:14 AM IST
Kamarbandh latest Design

सार

Kamarbandh latest Design: साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश लुक चाहिए तो गोल्ड प्लेटेड, मोती लटकन और सिल्वर कमरबंद ट्राई करें। जानें कौन-से कमरबंद डिजाइन ट्रेंड में हैं और कहां मिलेंगे 500 रु. से कम में।

Kamarbandh latest look: शादी से लेकर किसी खास मौके पर अगर आपने साड़ी या लहंगा पहना है तो उसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कमरबंद खास तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। वेस्ट बेल्ट या कमरबंद के एक नहीं बल्कि कई लेटेस्ट डिजाइन आपको ऑनलाइन या मार्केट में मिल जाएंगे। आप सिर्फ एथनिक लुक नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक में भी कमरबंद का इस्तेमाल कर सकती हैं। आईए जानते हैं कमरबंद के कौन से डिजाइन आजकल फैशन में हैं।

सिल्वर कमरबंद डिजाइन (Silver Kamarbandh Design)

सिल्वर कमरबंद का फैशन आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है। अगर आपने अब तक अपने ज्वेलरी बॉक्स में सिल्वर कमरबंद नहीं रखा है तो अब आपको खरीद लेना चाहिए। आप इसमें हैवी या फिर हल्का लुक चुन सकती हैं। सिल्वर कमरबंद में आपको चेन वाले डिजाइन से लगाकर बॉल घुंघरू डिजाइन भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो हल्की साड़ी के साथ लटकन वाला कमरबंद भी चुन सकती हैं। सिल्वर कमरबंद आपको रॉयल लुक देंगे।

मोती लटकन वेस्ट बेल्ट डिजाइन (Pearl Pendant Waist Belt Design)

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप सिल्वर या गोल्डन के बजाय मोती लटकन वाले गोल्ड प्लेटेड कमरबंद भी खरीद सकते हैं। मोती लटकन आप अपनी साड़ी या फिर लहंगे के लुक के हिसाब से चुनें। अगर आपके लहंगे या साड़ी में मोती वर्क है और आपने ज्वेलरी भी मोती डिजाइन वाली पहनी है तो ऐसे में कमरबंद में भी मोतियों की लटकन चुनें। लेटेस्ट वेस्ट बेल्ट ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना देगी। आपको ऐसे कमरबंद ₹500 के अंदर ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। अपने लुक को खास बनाने के लिए कमरबंद के लेटेस्ट डिजाइन जरूर चुनें।

गोल्ड प्लेटेड कमर लेटेस्ट डिजाइन (Gold plated waist belt latest design)

टेंपल से लेकर सर्कल डिजाइन तक के गोल्ड प्लेटेड कमरबंद भी खूब चलन में है। अगर आप गोल्ड प्लेटेड कमरबंद खरीदती हैं तो उसे प्लेन से लगाकर जरी वर्क साड़ी तक में आसानी से पहन सकती हैं। आपको ऐसे कमरबंद 500 से 1000 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद डिजाइन 

सिल्वर और हल्के ब्लैक शेड वाली कमरबंद भी कुछ खास आउटफिट्स में जमती हैं। आप कम कीमत में ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद डिजाइन के लेटेस्ट लुक खरीदें और सज जाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन