सावन 2025 में हरी चूड़ियों का ट्रेंड बदला है। रॉयल वेलवेट से लेकर सिंपल कांच की चूड़ियों तक, जानिए कौन सा डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा।
सावन का महीना हर सुहागिन के लिए खास होता है—हरियाली, हरा रंग, हरा रस्म। इस मौसम में हरे रंग की चूड़ियों का पहनना न सिर्फ परंपरा है, बल्कि प्यार, समर्पण और सुहाग की निशानी भी मानी जाती है। लेकिन इस बार सावन 2025 में बात होगी सिर्फ परंपरा की नहीं, बल्कि ट्रेंड की भी है। तो चलिए देखते हैं ट्रेंडी ग्रीन बांगल सेट्स जो आपके हाथों को इतना खूबसूरत बना देंगे कि पिया जी रूप नहीं, आपके हाथों को निहारते रह जाएंगे।
1. ग्रीन वेलवेट चूड़ियां – रॉयल और रिच लुक के लिए
वेलवेट टच और चमकदार टेक्सचर वाली ये चूड़ियां इस बार सावन में ट्रेंड में होने वाली है।
इन चूड़ियों को जरदोजी कुर्तियों या ब्राइडल सूट्स के साथ पहनें, ये आपको देगी रॉयल राजकुमारी लुक।
गोल्डन स्टोन या कढ़ाई वाले वेलवेट सेट सावन की पूजा से लेकर पार्टी तक परफेक्ट हैं।