Hindi

लाल-गुलाबी साड़ी की बढ़ जाएगी शान, पहनें खूबसूरत Green Bangle Set

Hindi

देखें हरी चूड़ियों के सेट

लाल-गुलाबी साड़ी के साथ हरी चूड़ियाँ कमाल लगती हैं! गजरा, वेलवेट, स्टोन वर्क, सिल्वर कड़ा, यहाँ तक कि पीली चूड़ियों के साथ भी हरे रंग का जादू चलाएँ।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा बैंगल और रेसमी चूड़ियां

गजरा बैंगल के खूबसूरत डिजाइन के साथ आप भी अपनी हरी रेसमी और वेलवेट की चूड़ियों को पेयर कर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं और लोगों से तारीफें बटोरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट चूड़ी सेट

वेलवेट चूड़ी की खूबसूरती की बात ही कुछ और होती है। आप अपने वेलवेट के ग्रीन चूड़ी के साथ साड़ी के दूसरे रंग के अनुसार और वेलवेट की चूड़ियों को पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क कंगन के साथ पहनें हरी चूड़ियां

शादी ब्याह में चूड़ियां पहन नहीं हैं, तो हरी चूड़ियों को इस तरह से स्टोन और मीनाकारी कंगनों के साथ पेयर कर हाथों को खूबसूरत बना सकते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर कड़ा के साथ पेयर करें चूड़ी

सिल्वर कड़ा के साथ चाहती हैं हरी चूड़ियों को पेयर करना तो ये आपको एक ट्रेडिश्नल लुक देगा। ये आपके कॉटन, बटीक, ब्लॉक और कलमकारी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीली चूड़ियों के साथ सेट करें हरी चूड़ी

लाल हरी हो या फिर हरी और पीली चूड़ी, दोनों ही चूड़ियों का सेट हाथों पर खूब जचता है। आप इस तरह के चूड़ी को अपने पीले रंग की साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

ऑफिस में लगेंगी सुशील और संस्कारी, पहनें नयनतारा से ट्रेंडी सूट

हाथों से छलकेगा देशप्रेम, 26 जनवरी पर करें tiranga nail art

ऑफिस में झलकेगा फैशन ! हर ड्रेस संग पहनें ऐसी Gold Chain

चांदी हुई पुरानी ! 200 रु वाली बिछिया संग करें फैशन अपडेट