Hindi

चांदी हुई पुरानी ! 200 रु वाली बिछिया संग करें फैशन अपडेट

Hindi

बिछिया डिजाइन

महिलाओं का श्रृंगार बिछिया बिना अधूरा माना जाता है। वैसे तो चांदी की बिछिया पहनती है लेकिन आजकल सिल्वर बहुत महंगी है। ऐसे में 200 वाली आर्टिफिशियल बिछिया संग फैशन कंप्लीट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क बिछिया डिजाइन

सिंगल बिछिया पहनना पसंद करती हैं तो मोती वर्क पर ऐसी बिछिया जरूर ट्राई करें। ये पैरों की शोभा बढ़ाने के साथ आउटफिट में रॉयलिटी जोड़ देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया डिजाइन

सिल्वर से हटकर पैरों को ऑक्सीडाइज्ड बिछिया के साथ टीमअप करें। ये बहुत ज्यादा स्टनिंग लुक देता है। बाजारों में 50-150 रु तक इस पैटर्न की कई रेंज मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन

एडी स्टोन वर्क पर ये बिछिया आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। आजकल मॉर्डन ज्वेलरी हाई डिमांड पर है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200 रु तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती वाली बिछिया डिजाइन

आजकल चांदी से हटकर पर्ल वर्क बिछिया बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। आप साड़ी को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये 100 रु तक आपको आराम से मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सनफ्लावर बिछिया डिजाइन

एडजस्टेबल पैटर्न पर सनफ्लावर वाली बिछिया बहुत एस्थेटिक लुक देती है। आप हर रोज के लिए कुछ यूनिक और हल्का तलाश रही हैं तो इस वॉर्डरोब में शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नग वाली बिछिया डिजाइन

चांदी बिछिया में नग वर्क बहुत ज्यादा जाता है। ये डेलिवियर के लिए परफेक्ट रहती हैं। आप भी सिल्वर नहीं खरीद सकती तो जिरकॉन पर इसे चुनें। ये 100-150 तक मिल जायेंगी।

Image credits: Instatgram

घर में गलती से भी न रखें टूटा शीशा, देखते ही होगा बड़ा नुकसान

नई बहू की अलमारी सास-ननद को लगेगी फैशन पिटारा ! रखें 7 बांधनी दुपट्टे

₹1500 में पाएं बॉलीवुड ग्लैमर ! चुनें गौहर खान सी 8 Stylish Saree

बढ़ जाएगी कुर्ती की खूबसूरती, कलमकारी सूट में बनवाएं ट्रेंडी नेकलाइन