Hindi

बढ़ जाएगी कुर्ती की खूबसूरती, कलमकारी सूट में बनवाएं ट्रेंडी नेकलाइन

Hindi

देखें नेकलाइन के ट्रेंडी डिजाइन

कलमकारी कुर्ती की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइन देखें। मैंडरिन कॉलर, टेपर्ड वी-नेक, एंब्रॉयडेड वी-नेक और सिंपल राउंड नेक जैसे डिजाइन आपके कुर्ती को नया लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैंडरिन कॉलर नेक

कलमकारी कुर्ती को देना है क्लासी और मॉडर्न लुक तो आप उसमें मैंडरिन कॉलर नेक बना सकते हैं। ये आपके सूट या कुर्ती को बेहद खूबसूरत और प्यारा बना देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेंड कॉलर नेक

स्टेंड कॉलर नेक आपके कलमकारी कुर्ते को फॉर्मल और डिसेंट लुक देगा। आप अपने कुर्ते पर इस तरह के नेकलाइन बनवाकर उसमें बटन या एंब्रॉयडरी का काम भी करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेपर्ड वी-नेक कुर्ती

टेपर्ड वी-नेक भी आजकल रेडीमेड कुर्ती में खूब चल रहा है, इस तरह के डिजाइन आपके सूट और कुर्ती पर खूब जचेगा और आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड वी-नेक कुर्ती

कुर्ती में अगर हैवी एंब्रॉयडरी और वर्क का काम है, तो इस तरह से वी-नेक में बनवाकर इसे खूबसूरत लुक दे सकते हैं। वी नेक आजकल ट्रेंड में भी है, जो इसे बेहतरीन लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल राउंड नेक

कुर्ती में अगर ज्यादा वर्क और एंब्रॉयडरी का काम नहीं है, तो आप इसे खूबसूरत राउंड नेक में बनवा सकते हैं। ये डिजाइन आपके कुर्ती को सिंपल और डिसेंट लुक देगा।

Image credits: Pinterest

टूटे कांच को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं 7 अमेजिंग DIY Art

शादी के सीजन में साड़ी-लहंगा को करें बाय! पहनें ये 7 फ्यूजन ड्रेस

महाकुंभ में डुबकी लगाते वक्त First Time Visitors ध्यान रखें 7 Tips

सैलरी आते ही हो जाती है खत्म तो करें ये ये उपाय, घर में होगी बरकत!