Hindi

टूटे कांच को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं 7 अमेजिंग DIY Art

Hindi

टूटे हुए कांच से बनाएं सीनरी

घर में कोई कांच टूट गया है, तो आप इसका यूज करके खूबसूरत सी बहते हुए पानी की सीनरी बना सकते हैं। बस ध्यान रखें कि इन कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकन मिरर बटरफ्लाई

टूटे हुए कांच के टुकड़ों से आप इस तरह की तितली की डिजाइन भी बना सकते हैं। इसमें बड़े से छोटे टुकड़ों को एक-एक करके अरेंज करें और इसके ऊपर सिल्वर ग्लिटर डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल हैंगिंग

इस तरह के बारहसिंगा की डिजाइन कार्डबोर्ड पर कट कीजिए, फिर आराम से इसमें एक एक पीस टूटे हुए कांच का चिपकाते जाएं और इसे फ्रेम कराकर किसी दीवार पर हैंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेकोरेटिव मिरर

आप अपने घर के शीशे को डेकोरेटिव लुक देना चाहते हैं, तो इसके आजू-बाजू चौड़ी बॉर्डर बनाकर इसमें ब्रोकन मिरर को ग्लू गन की मदद से स्टिक कर दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल सीनरी

कांच के टुकड़ों को अलग-अलग रंगों से पेंट करके आप इस तरह की ब्रोकन मिरर बटरफ्लाई सीनरी भी बना सकते हैं। इसे फ्रेम करवाने के बाद इसे घर के किसी कोने में रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न आर्ट पेंटिंग

टूटे हुए कांच के टुकड़ों से आप मॉडर्न आर्ट भी कर सकते हैं। इन्हें अलग-अलग शेप में डिवाइड करें और फिर इसे कार्डबोर्ड के ऊपर चिपका कर फ्रेम करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिसमस ट्री या डेकोरेटिव ट्री

बड़े-बड़े टूटे कांच के टुकड़ों को आप इस तरह से अरेंज करके एक क्रिसमस ट्री भी बना सकते हैं। बीच में कुछ सिल्वर ग्लिटर लगाएं। ऊपर एक स्टार चिपकाकर क्रिसमस ट्री बनाएं। 

Image credits: Pinterest

शादी के सीजन में साड़ी-लहंगा को करें बाय! पहनें ये 7 फ्यूजन ड्रेस

महाकुंभ में डुबकी लगाते वक्त First Time Visitors ध्यान रखें 7 Tips

सैलरी आते ही हो जाती है खत्म तो करें ये ये उपाय, घर में होगी बरकत!

20gm में बनवाएं मॉर्डन Hasli designs,बेटी - बहू के गले की बढ़ाएगी शोभा