Hindi

सैलरी आते ही हो जाती है खत्म तो करें ये छोटा सा उपाय

Hindi

घर में रखें धातु का कछुआ

अपने घर में हमेशा धातु का कछुआ रखें। ये कछुआ पीले या तांबे का होना चाहिए। कहा जाता है कि ये जिस भी घर में होता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

Image credits: unsplash
Hindi

छोटा नारियल

जिस घर में छोटा नारियल होता है, उस घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है। छोटा नारियल हर तरह की आर्थिक परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। इसे उत्तर दिशा में रख सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

कमलगट्टे की माला

आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो आप अपने घर में कमलगट्टे की माला रख सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने से हर तरह की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है।

Image credits: unsplash
Hindi

गोमती चक्र

गोमती चक्र को घर में रखने से हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसे में आप इसे घर की उत्तर दिशा में रख सकते हैं। इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।

Image credits: unsplash

20gm में बनवाएं मॉर्डन Hasli designs,बेटी - बहू के गले की बढ़ाएगी शोभा

पेंच घुमाकर टाइट होंगे बंद, बहू को पसंद आएंगे 7 Gold ड्रॉप इयररिंग्स

शाहिद कपूर से हैंडसम लगेंगे जमाई बाबू, No1 रहेंगे ये 5 स्टाइलिश आउटफिट

वीनेक+गोल गला पुराना! आया सूट में Top-7 Trending Neckline का जमाना